निपटा लें सारे जरूरी काम, छह दिन बैंक रहेंगे बंद
Bank Holidays: अगर आपको बैंक में है कोई जरूरी काम तो होली से पहले निपटा लें, क्योंकि इसके बाद छह दिन बैंक रहेंगे. 27 मार्च को महीने का चौथा शनिवार (Saturday) है. वहीं 28 और 29 मार्च को होली के चलते बैंकों का अवकाश रहेगा. जिससे लगातार तीन दिन तक बैंक बंद रहेंगे. हालांकि 30 को बैंक खुलेंगे. इस दिन बैंक में जबरदस्त भीड़ होगी. जिससे आधे लोगों के ही काम हो सकेंगे. हालांकि यदि देखा जाए तो 27 मार्च और 3 अप्रैल के बीच बैंकों में सिर्फ दो ही दिन काम होगा. बाकी दिन अवकाश रहेंगे. ऐसे में आप बैंक से संबंधित सारे जरूरी काम 27 मार्च से पहले ही निपटा लें.
दरअसल, होली के त्योहार के नजदीक होने से और वित्तीय वर्ष के कारण बैंकों में सामान्य दिनों की तरह काम नहीं होंगे. 27, 28 और 29 के बाद 31 मार्च को बैकों में वित्तीय वर्ष का लेखाजोखा होता है इसलिए इस दिन जनता के सारे बंद रहते हैं. एक अप्रैल को फिर बैंक बंद रहेंगे, क्योंकि इस दिन बैंकों की लेखाबंदी होती है, जनता के काम इस दिन नहीं होते हैं. वहीं दो अप्रैल गुड फ्राइडे (Good Friday) है, इस दिन देशभर में बैंक (Bank) बंद रहते हैं क्योंकि यह सरकारी अवकाश है.
तीन अप्रैल को खुले रहेंगे बैंक
इसके अलावा तीन अप्रैल को बैंक खुले रहेंगे लेकिन इस दिन बैकों में खूब भीड़ देखने को मिलेगी. वहीं 4 अप्रैल को रविवार होने की वजह से बैंकों का फिर से अवकाश है. ऐसे में यदि बैंकों में कोई भी अधूरे काम हैं तो अगले हफ्ते के शुरुआती दिनों में निपटा लें. जिससे आपको बाद में परेशानी का सामना न करना पड़े.
आपको बता दें कि पटना में बैंक के सभी ब्रांच लगातार चार दिनों तक बंद रहेंगी, क्योंकि 30 मार्च को भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) की छुट्टियों की सूची के अनुसार एक अवकाश भी है. हालांकि पटना को छोड़कर पूरे भारत में बैंक खुले रहेंगे. मार्च महीने का आखिरी दिन यानी 31 मार्च को बैंक बंद तो नहीं है, लेकिन बैंक कर्मचारी ग्राहकों के काम नहीं कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें: फ्लाइट में नाक के नीचे हुआ मास्क तो आप नहीं कर सकेंगे दोबारा यात्रा, गाइडलाइन जारी