Share Market: निवेश करके सालभर में बनिए करोड़पति, जानें कौन सा शेयर देगा उम्मीद से ज्यादा पैसा

 
Share Market: निवेश करके सालभर में बनिए करोड़पति, जानें कौन सा शेयर देगा उम्मीद से ज्यादा पैसा

Share Market: स्टॉक मार्केट में वैसे तो लोग निवेश करने से पहले काफी घबराते हैं लेकिन जानकार लोग इसका फायदा उठाते हैं। कैसर कॉर्पोरेशन लिमिटेड का शेयर 39 पैसे से 80 रूपए में पहुँच गया। महज साल भर में निवेशकों के एक लाख को 2 करोड़ रूपए बना दिया।

कैसर कारपोरेशन के शेयर पिछले एक साल में 20,541 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे चुके हैं। इसके शेयर 22 सितंबर 2021 को BSE पर 39 पैसे प्रति शेयर के स्तर पर थे जो सालभर में बढ़कर 80.50 रुपये हो गए। इस दौरान निवेशकों को 20,541.03 फीसदी का रिटर्न मिला है। 3 जनवरी 2022 को कंपनी के शेयर 2.92 रुपये पर थे। हालांकि, पिछले एक महीने में यह शेयर 3.71% नुकसान में है।

Share Market: निवेश करके सालभर में बनिए करोड़पति, जानें कौन सा शेयर देगा उम्मीद से ज्यादा पैसा
Image Credits: Pixabay

अगर किसी निवेशक ने सालभर पहले 39 पैसे के हिसाब से 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो अब तक 2 करोड़ रुपये हो गया होता। कैसर कॉरपोरेशन लिमिटेड लेबल, स्टेशनरी आर्टिकल्स, पत्रिकाओं का व्यवसाय करती है।

डिस्क्लेमर: पाठक निवेश संबंधी निर्णय लेने पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद लें। शेयर मार्केट जोखिमों के अधीन है।

WhatsApp Group Join Now

इसे भी पढ़ें: Share Market: सिर्फ 23 सालों में एक लाख से 4 करोड़ बना दिया, जानें कौन सा शेयर दे रहा इतना पैस

Tags

Share this story