Share Market: बड़े निवेशकों ने इन 5 टिप्स को ध्यान में रखकर लगाया पैसा, आज हैं मालामाल

 
Share Market: बड़े निवेशकों ने इन 5 टिप्स को ध्यान में रखकर लगाया पैसा, आज हैं मालामाल

Share Market: शेयर बाजार में अपना पैसा निवेश कर के धनवान बनने की इच्छा तो हर कोई रखता है लेकिन कई लोगों को इसके बारे में जानकारी नहीं होती है कि उन्हें कब और किस समय पर अपने पैसे को निवेश करना चाहिए. वहीं अगर हम बात करें बड़े निवेशकों की जैसे वॉरेन बफे (Warren Buffett), राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) और आरके दमानी (RK Damani) की तो इन्होंने ने ही ये पांच टिप्स वाला फॉर्मूला अपनाया है जिससे वह इतने धनवान बन गए हैं तो आइए आज हम आपके बताते हैं ये पांच गोल्डन टिप्स क्या हैं...

पैसा लगाने से पहले इन चीजों का रखें ध्यान

1. सबसे पहले वॉरेन बफे कहते हैं कि बाजार में पैसा निवेश करने के लिए हर वक्त सही होता है. इसलिए मार्केट में सही समय का इंतजार बिल्कुल भी न करें. फिर वह कहते हैं कि अगर किसी अच्छे कंपनी के स्टॉक वाजिब कीमत में आपको मिलते हैं तो तुरंत पैसा निवेश शुरू कर दें. फिर चाहे उस समय मार्केट में दबाव देखने को मिल रहा हो.

WhatsApp Group Join Now

2. वहीं कई लोग स्टॉक में अपन पैसा सिर्फ इसलिए निवेश कर देते हैं क्योंकि दूसरे कोई व्यक्ति उसमें अपना पैसा निवेश कर रहा होता है जिसके कारण वह नुकसान झेल जाते हैं. इस बारे में वॉरने बफेट का कहना है कि जब दूसरे लालच में आ रहे हों तो आपको सतर्क हो जाना चाहिए. फिर जब दूसरे सतर्क रुख अपनाने का प्रयास करें तो आप पैसा कमाने के बारे में सोचें. 

Share Market: बड़े निवेशकों ने इन 5 टिप्स को ध्यान में रखकर लगाया पैसा, आज हैं मालामाल

3. वहीं कई निवेशक अपना पैसा लगाने से पहले ये देखते हैं कि शेयर की कीमत ज्यादा है तो यह बेहतर होगा जबकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. आपने देखा होगा कि कई बार 50 से लेकर 100 रुपए की कीमत वाला शेयर ज्यादा ताकतवर हो जाता है, हालांकि ऐसे में कंपनी का प्रदर्शन अच्छा होना चाहिए. इसको लेकर बड़े निवेशक राकेश झुनझुनवाला कहते हैं कि अगर किसी भी शेयर में आप पैसा लगाने की सोच रहे हैं तो पहले उस कंपनी का प्रदर्शन जरूर परख लें.

देखें कौन सी कंपनी पर है कम कर्ज

4. वहीं माना जाता है कि निवेशक को अपना पैसा लगाने से पहले ये चेक कर लेना चाहिए कि कौन सी कंपनी पर कम कर्ज है. जैसे कि TCS और इंफोसिस जैसी कंपनियां. क्योंकि ऐसी कंपनियों पर कैश को लेकर कोई दबाव नहीं रहता है. जिससे फायदा मिलने की अधिक उम्मीद रहती है.

5. निवेशक को अपना पैसा लगाने से पहले ये देख लना चाहिए कि कौन सी कंपनियां रेगुलर डिविडेंड दे रही हैं. अगर कोई कंपनी रेगुलर बेसिस पर डिविडेंड दे रही है तो आप समझ जाइए कि उस कंपनी के पास कैश की किल्लत नहीं है. ये मानना एक्सपर्ट्स का है. इसलिए ऐसी कंपनियों के शेयर में अपना पैसा लगाने से फायदा मिलने का अधिक मौका रहता है.

दुनिया का सबसे अमीर कुत्ता बेच रहा है अपनी 238 करोड़ की Property

https://youtu.be/Gy_ovqlC8OA

ये भी पढ़ें: आसानी से सस्ते लागत पर पा सकते हैं दो लाख तक की सुविधाएं, जानें इस स्कीम के बारे में

Tags

Share this story