Share Market: बाजार खुलते ही HDFC और Yes Bank के शेयर गिरे, SBI के शेयर में आया उछाल

 
Share Market: बाजार खुलते ही HDFC और Yes Bank के शेयर गिरे, SBI के शेयर में आया उछाल

Share Market: बाजार खुलते ही आज यानि सोमवार को शेयर मार्केट में काफी गिरावट नजर आई है. देखा जाए तो आज ज्यादातर बैंकों के शेयर की कीमत नीचे की तरफ गिरती हुई दिखी है. जबकि पिछले दिनों इतनी गिरावट देखने को नहीं मिली रही थी. वहीं आज एचडीएफसी (HDFC) और यस बैंक (Yes Bank) के शेयर की कीमत में काफी कमी आई है. जबकि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के शेयर में मामूली सी तेजी देखी गई है.

द इकनोमिक्स टाइमस की वेबसाइट से मिले आंकड़ों के मुताबिक एचडीएफसी (HDFC) के शेयर की कीमत कल 1576.05 थी जो कि आज नीचे खिसककर 1568.75 रुपये पर आ गई है. इसके अलावा यस बैंक (Yes Bank) के शेयर प्राइस पहले 11.10 रुपये थी जो कि आज गिरकर 11.05 पर पहुंच गई है. वहीं आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक की बात करें को इसके शेयर के रेट कल 724.30 रुपये थे जो कि आज 720.60 रुपये पर पहुंच गए हैं.

WhatsApp Group Join Now

वहीं प्राइवेट बैंक में एक्सिस बैंक के शेयर की कीमत में आज बढ़ोतरी दर्ज की गई है. यानि इस बैंक के शेयर पहले 798.00 रुपये पर थे जो कि आज 800.55 रुपये पर आ गए हैं. इसके अलावा बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) के शेयर आज अपनी जगह पर स्थिर नजर आ रहे हैं. इसके शेयर के रेट आज 79.20 रुपये पर बने हुए हैंं.

भोजपुरी वीडियोस के लिए यहाँ क्लिक करें

बैंक का नाम पहले  आज का शेयर प्राइस
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) 431.40 431.60
एचडीएफसी (HDFC) 1576.05 1568.75
यस बैंक (Yes Bank) 11.10 11.05
एक्सिस बैंक (Axis Bank) 798.00 800.55
बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB)  79.20 79.20
आईसीआईसीआई (ICICI) 724.30 720.60

दरअसल, शेयर बाजार जिन कारणों से ऊपर या नीचे भागता है इसकी भी कई सारी वजह होती हैं. हालांकि यह सब बाजार के ऊपर भी निर्भर रहता है. जैसे जब किसी कंपनी के शेयरों को खरीदने वाले लोग अधिक हों और उसके कम शेयर बिक्री के लिए उपलब्ध हों, तो शेयरों का भाव बढ़ जाता है. इसके साथ ही कई अन्य कारणों से शेयरों के भाव में उतार-चढ़ाव देखा जाता है.

ये भी पढ़ें: सोने की कीमतों में धीमी हुई उछाल तो चांदी में आई स्थिरता, जानें अपने शहर का रेट

Tags

Share this story