Share Market: आज SBI के शेयर गिरे तो PNB ने मारी बाजी, देखें लिस्ट
Share Market: शेयर बाजार में पिछले कई दिनों से काफी रौनक छाई हुई है. लेकिन कुछ दिनों से लगातार शेयर मार्केट में उचता-चढ़ाव का सिलसिला जारी है. जिसके कारण आज यानि बुधवार को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के शेयर की कीमत में तो गिरावट आई है जबकि पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के शेयर ने बाजी मारकर कीमतें बढ़ाई गई हैं.
इकॉनामिक टाइम्स की बेवसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के शेयर की कीमत पहले 488.55 रुपये पर थी जो कि आज नीचे जाकर 488.00 रुपये पर आ गई है. इसके अलावा पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के शेयर प्राइस पहले 40.15 रुपये से ऊपर जाकर 40.30 रुपये पर आ गए हैं. वहीं यस बैंक (Yes Bank) की बात करें तो इसके शेयर की कीमत 13.95 से नीचे लुढ़ककर 13.90 रुपये पर आ गई है.
बैंक का नाम | पहले | आज का शेयर प्राइस |
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) | 488.55 | 488.00 |
एचडीएफसी (HDFC) | 1502.45 | 1500.85 |
यस बैंक (Yes Bank) | 13.95 | 13.90 |
एक्सिस बैंक (Axis Bank) | 710.90 | 717.95 |
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) | 40.15 | 40.30 |
वहीं एचडीएफसी (HDFC) के शेयर की कीमत पहले 1502.45 रुपये पर ट्रेंड कर रही थी जिसमें अब नीचे गिरकर शेयर की कीमत 1500.85 रुपये पर आ गई है. इसके अलावा एक्सिस बैंक (Axis Bank) के शेयर 710.90 से बढ़कर अब 717.95 रुपये पर आ गए हैं.
ऐसे तय होते हैं शेयर के रेट
आपको बता दें कि शेयर मार्केट के रेट उसकी मांग के ऊपर निर्भर करते हैं. जब शेयर की मांग ज्यादा होती है और बाजार में उपलब्धता कम होती है तो उसके रेट अपने आप बढ़ जाते हैं. वहीं अगर मांग कम है और उपलब्धता ज्यादा है तो शेयर की कीमत गिर जाती है.
Omega 3 के फायदे और नुकसान
ये भी पढ़ें: Kolkata FF Fatafat Result Today जानिए आज किसकी लगी लॉटरी और खुली किस्मत