Share Market: इस शेयर में निवेश करने पर मिलेगा बम्पर रिटर्न! घर बैठे बन जाएंगे लखपति

Share Market: अडानी ग्रुप के शेयरों में निवेश करने वालों की इस समय चांदी है। अगर मल्टीबैगर रिटर्न चाहिए तो अडानी ग्रुप के शेयर में जरूर निवेश करें। सिर्फ दो साल में मात्र एक लाख रूपए के निवेश से आपको 66 लाख रूपए मिल सकता है।
शेयर बाजार में अडानी ग्रुप के कुछ शेयर वाकई दमदार रिटर्न देते हैं। अडानी टोटल गैस, अडानी पोर्ट्स, अडानी पावर, अडानी ट्रांसमिशन और अडानी एंटरप्राइजेज ऐसे शेयर हैं जो शेयरधारकों को बढ़िया रिटर्न देते हैं। दो साल पहले अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर के दाम 233.35 रूपए थे जो अब 3,127 रूपए हो गया है। मतलब कि अगर कोई एक लाख निवेश करता तो अब उसे 13.40 लाख रूपये मिलते।

इसी तरह अडानी ट्रांसमिशन के शेयर हैं। इसका भी दो साल पहले 272.10 रूपये का शेयर था जो अब 3,612 रूपए हो गया है। मतलब एक लाख के निवेश पर 13.25 लाख रूपए मिलते। अडानी पोर्ट्स के शेयर भी दो साल पहले 354.35 रूपए के थे जिनका रेट अब 870 रूपए हो गया है। मतलब एक लाख के निवेश पर 2.50 लाख रूपए मिलता। टाटा ग्रुप के शेयर में निवेश करने से फायदा मिलेगा।
डिस्क्लेमर: पाठक निवेश संबंधी निर्णय लेने पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद लें। शेयर मार्केट जोखिमों के अधीन है।