comscore
Friday, March 31, 2023
- विज्ञापन -
HomeबिजनेसShare Market: रूस-यूक्रेन में जंग की आहट से टूटा बाजार, SBI और PNB समेत इन बैंकों के शेयर गिरे

Share Market: रूस-यूक्रेन में जंग की आहट से टूटा बाजार, SBI और PNB समेत इन बैंकों के शेयर गिरे

Published Date:

Share Market: रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे विवाद का असर शेयर बाजार पर दिखाई देने लगा है. जिसके कारण पिछले कुछ दिनों से बाजार से रौनक गायब होती नजर आ रही है. वहीं आज यानि मंगलवार को शेयर मार्केट खुलते ही काफी स्थिति में रहा. आज स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक समेत अन्य बैंकों के शेयर प्राइस नीचे गिर गए हैं.

इकॉनामिक टाइम्स की बेवसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के शेयर की कीमत 511.85 से नीचे जाकर 502.85 रुपये पर आ गई है. इसके अलावा पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के शेयर प्राइस 37.50 रुपये से घटकर 37.00 रुपये पर आ गई है. वहीं यस बैंक (Yes Bank) की बात करें तो इसके शेयर की कीमत 13.65 से लुढ़ककर 13.55 रुपये पर आ गई है.

Share Market News in Hindi

बैंक का नामपहले आज का शेयर प्राइस
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)511.85502.85
एचडीएफसी (HDFC)1522.101508.00
यस बैंक (Yes Bank)13.6513.55
एक्सिस बैंक (Axis Bank)788.85779.10
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) 37.5037.00

वहीं एचडीएफसी (HDFC) के शेयर की कीमत पहले 1522.10 रुपये पर ट्रेंड कर रही थी जो कि आज लुढ़ककर 1508.00 रुपये पर आ गई है. इसके अलावा एक्सिस बैंक (Axis Bank) के शेयर 788.85 से नीचे जाकर अब 779.10 रुपये पर आ गए हैं.

ऐसे तय होते है शेयर के रेट

आपको बता दें कि शेयर मार्केट के रेट उसकी मांग के ऊपर निर्भर करते हैं. जब शेयर की मांग ज्यादा होती है और बाजार में उपलब्धता कम होती है तो उसके रेट अपने आप बढ़ जाते हैं. वहीं अगर मांग कम है और उपलब्धता ज्यादा है तो शेयर की कीमत गिर जाती है.

Salman Khan Netwoth 2022| जानिए एक महीने में कितना कमाते हैं सलमान| Lifestyle |Monthy Income

ये भी पढ़ें: Post Office की इस “Scheme” से 10 साल में आपका पैसा डबल, विस्तार से पढ़े खबर

Rishabh Bajpai
Rishabh Bajpaihttps://hindi.thevocalnews.com/
ऋषभ बाजपाई The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस और पॉलिटिक्स में है और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई माखन लाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी, नोएडा से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Karnataka Assembly Election 2023: कर्नाटक में विधानसभा चुनावों में चल सकती है पीएम मोदी की आंधी

Karnataka Assembly Election 2023: कर्नाटक में विधानसभा चुनावों की...

Sapna Choudhary के ठुमकों का नहीं है कोई तोड़, ‘बदली-बदली लागे’ गाने पर दिखाया चटपटा डांस

सपना चौधरी (Sapna Choudhary) हरियाणवी क्वीन बोली जाती हैं....