Share Market: चुनाव के बाद खिसका बाजार, आज SBI, PNB और HDFC के शेयर में आई तेजी
Share Market: दो देशों की बीच चल रहे युद्ध के कारण पहले बाजार को जंग सी लग गई थी, लेकिन अब चुनाव के बाद बाजार में आज रौनक सी लौटती हुई दिख रही हैं. आज यानि शुक्रवार को शेयर बाजार की शुरुआत पहले के मुकाबले काफी बेहतर हुई है, इसलिए ही स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक और एचडीएफसी समेत अन्य बैंकों के शेयर में तेजी आई है.
इकॉनामिक टाइम्स की बेवसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के शेयर की कीमत 468.70 से बढ़कर 471.80 रुपये पर आ गई है. इसके अलावा पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के शेयर प्राइस 35.95 रुपये से बढ़कर 36.15 पर आ गए हैं. वहीं यस बैंक (Yes Bank) की बात करें तो इसके शेयर की कीमत 12.85 रुपये से बढ़कर 12.80 पर चले गए हैं.
Share Market News in Hindi
| बैंक का नाम | पहले | आज का शेयर प्राइस |
| स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) | 468.70 | 471.80 |
| एचडीएफसी (HDFC) | 1392.70 | 1398.70 |
| यस बैंक (Yes Bank) | 12.85 | 12.80 |
| एक्सिस बैंक (Axis Bank) | 694.95 | 702.20 |
| पंजाब नेशनल बैंक (PNB) | 35.95 | 36.15 |
वहीं एचडीएफसी (HDFC) के शेयर की कीमत पहले 1392.70 रुपये पर ट्रेंड कर रही थी जो कि आज बढ़कर 1398.70 रुपये पर आ गई है. इसके अलावा एक्सिस बैंक (Axis Bank) के शेयर 694.95 से ऊपर जाकर अब 702.20 रुपये पर आ गए हैं.
मांग के ऊपर निर्भर होते हैं शेयर के रेट
आपको बता दें कि शेयर मार्केट के रेट उसकी मांग के ऊपर निर्भर करते हैं. जब शेयर की मांग ज्यादा होती है और बाजार में उपलब्धता कम होती है तो उसके रेट अपने आप बढ़ जाते हैं. वहीं अगर मांग कम है और उपलब्धता ज्यादा है तो शेयर की कीमत गिर जाती है.
ये भी पढ़ें: Mutual Funds में करना चाहते हैं निवेश? जानें क्या है बेहतर तरीका