Share Market: बाजार खुलते ही SBI और HDFC के शेयर में आई गिरावट, फटाफट जानें ताजा रेट
Share Market: शेयर मार्केट के बाजार में उतार चढ़ाव का सिलसिला लगातार जारी रहता है. लेकिन आज यानि मंगलवार को शेयर मार्केट पर नजर डालें तो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और एचडीएफसी (HDFC) समेत अन्य बैंकों के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं एसबीआई के पिछले शेयर का भाव 421.65 पर बंद हुआ था जो कि आज 421.65 पर आ गया है.
वहीं यस बैंक (Yes Bank) का शेयर प्राइस पहले 11.70 रुपये पर बंद हुआ था. जो कि आज 11.25 पर जा पहुंचा है. आपको बता दें कि सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के नियमों के तहत शेयर बाजार को चलना पड़ता है. शेयर बाजार में शेयर की मांग, बिक्री के लिए उपलब्ध शेयर, कंपनी के कामकाज, भविष्य के अनुमान और कंपनी के वित्तीय नतीजे के कारण उसके भाव में बदलाव आता है.
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
- बैंक का नाम पहले आज का शेयर प्राइस
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) 424.85 421.65
- एचडीएफसी (HDFC) 1530.60 1515
- यस बैंक (Yes Bank) 11.70 11.25
- एक्सिस बैंक (Axis Bank) 762.00 751.25
- बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) 79.50 77.80
- आईसीआईसी - 693.50
इस कारण घटते बढ़ते हैं भाव
शेयर बाजार किन कारणों से बढ़ता या घटता है उसके कई कारण होते हैं. जैसे जब किसी कंपनी के शेयरों को खरीदने वाले लोग अधिक हों और उसके कम शेयर बिक्री के लिए उपलब्ध हों, तो शेयरों का भाव बढ़ जाता है. इसके साथ ही कई अन्य कारणों से शेयरों के भाव में उतार-चढ़ाव देखा जाता है. हालांकि अंतर्राष्ट्रीय घटनाक्रम भी शेयरों के भाव पर असर डालते हैं.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में 22 कैरट सोना पहुंचा ₹46 हज़ार तो 24 कैरट सोना हुआ 50 हज़ार पार, जानें अपने शहरों का हाल