Share Market: आज SBI के शेयर में आई तेजी, HDFC के शेयर गिरने से निवेशकों की बढ़ी चिंता
Share Market: शेयर बाजार में सप्ताह के चौथे दिन आज यानि बुधवार को गिरावट दर्ज की गई है. जिसका असर बैंकों के शेयरों पर भी साफ दिख रहा है. क्योंकि आज ज्यादातर बैंकों के शेयर गिर गए हैं. हालांकि कुछ बैंकों के शेयर प्राइस में हल्की सी तेजी भी आई है. वहीं आज स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) और आईसीआईसीआई (ICICI) के शेयर हल्के से ऊपर गए हैं. जबकि एचडीएफसी (HDFC) समेत अन्य बैंकों के शेयर में कमी आई है.
द इकनोमिक्स टाइमस की वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के शेयर की कीमत पहले 433.00 रुपये पर थी जो कि आज 433.60 रुपये पर ट्रेंड कर रही है. इसके अलावा बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) के शेयर प्राइस पहले 78.65 रुपये पर थे जो कि आज हल्की सी बढ़त के साथ 79.80 रुपये पर आ गए हैं. वहीं बता करें आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक की तो इसके शेयर के रेट पहले 707.45 रुपये पर थे जो कि आज खिसककर 708.00 पर आ गए हैं.
भोजपुरी वीडियोस के लिए यहाँ क्लिक करें
बैंक का नाम | पहले | आज का शेयर प्राइस |
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) | 433.00 | 433.60 |
एचडीएफसी (HDFC) | 1548.55 | 1542.10 |
यस बैंक (Yes Bank) | 12.45 | 12.45 |
एक्सिस बैंक (Axis Bank) | 794.40 | 790.15 |
बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) | 78.65 | 79.80 |
आईसीआईसीआई (ICICI) | 707.45 | 708.00 |
आपको बता दें कि एचडीएफसी (HDFC) के शेयर की कीमत पहले 1548.55 रुपये पर थी जो कि अब नीचे गिरकर 1542.10 रुपये पर आ गई है. इसके अलावा एक्सिस बैंक (Axis Bank) के शेयर की कीमत पहले 794.40 रुपये पर ट्रेंड कर रही थी जो कि आज लुढ़कर 790.15 रुपये पर रह गई है. आखिर में बात करते हैं यस बैंक के शेयर की तो यस बैंक (Yes Bank) के शेयर कल की कीमत पर ही आज भी 12.45 रुपये पर चल रहे हैं.
ये भी पढ़ें: सोने की चमक हुई फींकी! 22 कैरट सोना पहुंचा ₹46,000 तो 24 कैरट सोना हुआ 50,340 हज़ार, जानें अपने शहरों का हाल