Share Market: आज SBI और HDFC के शेयर प्राइस लुढ़के, जानें ICICI व Yes Bank का हाल
Share Market: शेयर बाजार में जारी उठा पटक के बीच आज यानि बृहस्पतिवार को कई बैकों के शेयर की कीमत में गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि कुछ बैंकों के शेयर प्राइस में तेजी भी आई है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और एचडीएफसी (HDFC) के शेयर प्राइस में कल भी कमी दर्ज की गई थी. कल एसबीआई के शेयर की कीमत 416.25 थी जो कि आज नीचे खिसककर 413.75 पर आ गई है. इससे शेयरहोलडर्स की चिंताएं बढ़ गई हैं.
वहीं बैंको के शेयर की कीमत में तेजी आने की बात करें तो ज्यादा ऊंचाई पर किसी भी बैंक के शेयर नहीं पहुंचे हैं. लेकिन अगर आज के शेयर प्राइस पर नजर डालें तो आईसीआईसीआई (ICICI) और यस बैंक (Yes Bank) में मामूली बढ़ोतरी देखी गई है. आईसीआईसीआई के शेयर की कीमत कर 691.05 थी जो कि आज 693.40 पर पहुंची है. इसके अलावा यस बैंक के शेयर प्राइस कल 10.95 थी जो कि आज 11.05 पर बनी हुई है.
पिछले कुछ दिनों के आंकड़ों पर नजर डालें तो शेयर की कीमतों पर ज्यादा तेजी नहीं आ रही है. हालांकि बैंक के शेयर प्राइस बाजार के महौल पर भी निर्भर करते हैं. शेयरहोल्डर्स को घाटा तो नहीं है लेकिन ये भी नहीं कह सकते हैं कि उन्हें काफी मुनाफा है. एक्सपर्ट की मानें तो दीवाली की तरफ शेयर प्राइस में तेजी आने की उम्मीद है.
भोजपुरी वीडियोस के लिए यहाँ क्लिक करें
बैंक का नाम | पहले | आज का शेयर प्राइस |
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) | 416.25 | 413.75 |
एचडीएफसी (HDFC) | 1557.40 | 1555.20 |
यस बैंक (Yes Bank) | 10.95 | 11.05 |
एक्सिस बैंक (Axis Bank) | 739.05 | 738.65 |
बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) | 75.10 | 75.00 |
आईसीआईसीआई (ICICI) | 691.05 | 693.40 |
यह आंकड़ें द इकनोमिक्स टाइमस की वेवबसाइट से लिए गए हैं. शेयर बाजार जिन कारणों से बढ़ता या घटता है इसके बढ़ने के भी कई कारण होते हैं. यह बाजार के ऊपर भी निर्भर रहता है. जैसे जब किसी कंपनी के शेयरों को खरीदने वाले लोग अधिक हों और उसके कम शेयर बिक्री के लिए उपलब्ध हों, तो शेयरों का भाव बढ़ जाता है. इसके साथ ही कई अन्य कारणों से शेयरों के भाव में उतार-चढ़ाव देखा जाता है.
ये भी पढ़ें: 22 कैरट सोना पहुंचा ₹46,500 तो 24 कैरट सोना हुआ 50,700 हज़ार, जानें अपने शहरों का हाल