Share Market: आज SBI, जेट एयरवेज, रिलैक्सो और राकेश झुनझुनवाला के शेयर में आया उछाल

 
Share Market: आज SBI, जेट एयरवेज, रिलैक्सो और राकेश झुनझुनवाला के शेयर में आया उछाल

Share Market: शेयर बाजार में इन दिनों काफी रौनक देखने को मिल रही है. क्योंकि सभी बैंकों समेत अन्य बड़ी कंपनियों के शेयर में तेजी देखने को मिल रही है. वहीं आज यानि सोमवार को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयर 490.60 रुपये से बढ़कर 498.10 रुपये पर आ गए है. इसके अलावा एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के शेयर की कीमत नीचे गिरकर 1687.40 से 1683.50 आ गई है.

वहीं राकेश झुनझुनवाला पोर्टफोलियो की बात आती है, तो उन्होंने और अन्य ने संयुक्त रूप से 40 से अधिक सार्वजनिक सूचीबद्ध कंपनियों में निवेश किया है. ज्यादातर उनके शेयर बंपर रिटर्न देने के लिए जाने जाते हैं. वह अपनी फर्म रेयर एंटरप्राइजेज के माध्यम से शेयरों में भी निवेश करते हैं.

WhatsApp Group Join Now

राकेश झुनझुनवाला (Rakesh jhunjhunwala) की कुल संपत्ति 610 करोड़ अमेरिकी डॉलर है. इसके अलावा झुनझुनवाला के निवेश और पोर्टफोलियो को शेयर बाजार के उत्साही लोगों द्वारा बारीकी से देखा जाता है.

जानिए शेयरों का हाल

वहीं अब, द बिग बुल को अपने नए एयरलाइन उद्यम अकासा एयर के लिए केंद्र सरकार से भी मंजूरी मिल गई है. बीईपीएल शेयर (BPL Share) की कीमत 215.75 रुपये है. इसके अलावा जेट एयरवेज के शेयर (Jet Airways Share Price) की कीमत 100.00 रुपये के बराबर है. आंकड़े दिन के समय के अनुसार हैं, वे परिवर्तन के अधीन हैं.

आज के दिन यावि रविवार को बिड़ला सॉफ्टशेयर (Birla Soft Share) की कीमत 436.95 रुपये है. इसके अलावा पॉलीकैब शेयर की कीमत के लिए, यह 2,571.70 INR है. यूनिटेक के शेयर (Unitech Share) की कीमत भी 1.80 रुपये है. वहीं इन्फो एज शेयर की कीमत 7,007.10 रुपये है. जबकि रिलैक्सो शेयर (Relaxo Share) की कीमत 1,388.90 रुपये पर ट्रेंड कर रही है.

रोजाना 5-10 मिनट काम करके स्मार्टफोन से घर बैठे कमाएं 50 हजार रूपये महीना 

https://youtu.be/BFBav2ERy7c

ये भी पढ़ें: आज 22 कैरट वाला सोना मिल रहा 47,070 रुपये प्रति दस ग्राम, जानें अपने शहर के रेट

Tags

Share this story