Share Market: आज अपने रंग में रंगा बाजार, Subex और Sail समेत इन कंपनियों के शेयरों में आई तेजी

 
Share Market: आज अपने रंग में रंगा बाजार, Subex और Sail समेत इन कंपनियों के शेयरों में आई तेजी

Share Market: शेयर बाजार में रोजाना उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी रहता है. हालांकि कई दिनों से अंतरराष्ट्रीय मार्केट की रफ्तार काफी धीमी पड़ गई थी लेकिन अब बाजार वापस अपनी रंग में रगंता जा रहा है. वहीं आज यानि बुधवार को सुबेक्स लिमिटेड, सेल, अशोक लेहलैंड समेत कई कंपनियों के शेयर ऊपर की तरह सुबह से ही ट्रेंड कर रहे हैं.

हालांकि देखा जाए तो एक कंपनी के शेयर लुढ़कते हुए नजर आए हैं. जिसमें ट्रिडेंट कंपनी के शेयर की कीमत पहले से थोड़ी से गिरावट दर्ज की गई है. पहले इसके शेयर प्राइस 54.40 से नीचे जाकर 54.30 पर रूक गया है. बता दें कि शेयरों के ये आंकड़े इकोनॉमिक टाइम्स से लिए गए हैं.

WhatsApp Group Join Now

यहां देखें Share Market News in Hindi

शेयर का नाम पहले के शेयर प्राइस आज के शेयर प्राइस
subex share price 34.70 35.05
Trident share price 54.40 54.30
Sail share price 94.90 96.65
iex share price 218.60 222.45
Alok Industries share price 23.95 24.25
irfc share price 22.15 22.20
Hfcl share price 72.40 73.10
Ashok Leyland share price 109.95 113.10
Happiest Minds share price 1137.15 1140.00
Cdsl share price 1541.65 1576.35
SBI Card share price 819.15 833.50

ऐसे तय होती है शेयर की कीमत

आपको बता दें कि शेयर मार्केट के रेट उसकी मांग के ऊपर निर्भर करते हैं. जब शेयर की मांग ज्यादा होती है और बाजार में उपलब्धता कम होती है तो उसके रेट अपने आप बढ़ जाते हैं. वहीं अगर मांग कम है और उपलब्धता ज्यादा है तो शेयर की कीमत गिर जाती है.

ये भी पढ़ें: सरकारी कर्मचारियों के Fitment Factor पर आया नया अपडेट, DA में होगी बढ़ोतरी

Digital Beggar in Bihar: देश का पहला ‘डिजिटल भिखारी’, PhonePe और Google Pay से लेता है भीख 

https://youtu.be/0hwrkn6U-OU

Tags

Share this story