Small Saving Scheme: खुशखबरी! इस योजना की ब्याज दरों में हुई बढ़ोतरी, जानें आपको कितना होगा फायदा

 
Small Saving Scheme: खुशखबरी! इस योजना की ब्याज दरों में हुई बढ़ोतरी, जानें आपको कितना होगा फायदा

Interest Rate on Saving Schemes: केंद्र सरकार ने एक बार फिर पोस्ट ऑफिस फिक्स्ड डिपॉजिट योजना (Small Saving Schemes) पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। यह बढ़ोतरी 1 जुलाई से लागू हो गई है। सरकार की यह वृद्धि हाल में ब्याज दरों में हुई बढ़ोतरी के अनुरूप है। हालांकि, PPF और सुकन्या समृद्धि योजना, एनएससी, सीनियर सिटीजन बचत योजना और मासिक आय योजना की ब्याज दरों में फिलहाल कोई बदलाव नहीं हुआ है।

बता दें कि सरकार द्वारा पिछले 1 साल में चौथी बार स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स पर ब्याज दरों में बदलाव किया गया हैं। इसी के साथ अब स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स पर 4% से लेकर 8.2% तक ब्याज मिलेगा। इससे पहले सरकार ने जनवरी-मार्च तिमाही के लिए छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में 1 जनवरी को बढ़ोतरी की थी।

WhatsApp Group Join Now

वित्त मंत्रालय ने जारी किया ये सर्कुलर

वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को एक सर्कुलर में जानकारी दी कि जुलाई- अक्टूबर 2023 तिमाही के लिए इन छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की गई है। 1 जुलाई 2023 से डाकघरों में एक साल और दो साल की एफडी पर ब्याज 0.1 प्रतिशत बढ़कर क्रमश: 6.9 और 7 प्रतिशत मिलेगा. हालांकि, तीन साल और पांच साल की मियादी जमाओं पर ब्याज को क्रमश: 7.0 प्रतिशत और 7.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा गया है।

https://twitter.com/Capeeyush91/status/1674781583793086467?s=20

वहीं नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC) धारकों को 7.7 प्रतिशत ब्याज दर मिलेगी। सीनियर सिटिजन बचत योजना में मौजूदा 8.2 प्रतिशत की ब्याज दर बरकरार रखी गई है। इसके अलावा मासिक आय योजना में भी 7.4 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा।

Small Saving Schemes पर हर 3 महीनों में होती है ब्याज की समीक्षा

सरकार हर तिमाही स्माल स्कीम्स और सेविंग्स की ब्याज दरों की समीक्षा करती है। ऐसे में उम्मीद है कि सितम्बर के महीने में सरकार ब्याज दरों में बढ़ोतरी करेगी। सरकार स्माल स्कीम्स पर 0.50 से 0.75 फीसदी तक ब्याज बढ़ा सकती है। आपको बता दें कि इन स्कीम्स की ब्याज दरें तय करने का फार्मूला 2016 श्यामला गोपीनाथ समिति ने दिया था।

इसे भी पढ़ें: Post Office Saving Schemes: पोस्ट ऑफिस की इन स्कीम में मिलता है किसी भी बैंक की FD से ज्यादा ब्याज,यहां जाने पूरी डिटेल

Tags

Share this story