Solar Stove: LPG गैस के बढ़ते दामों से पाएं छुटकारा, इस शानदार सोलर चूल्हे को खरीदें तुरंत, देखें पूरी डिटेल

 
Solar Stove: LPG गैस के बढ़ते दामों से पाएं छुटकारा, इस शानदार सोलर चूल्हे को खरीदें तुरंत, देखें पूरी डिटेल

Solar Stove: गैस सिलेंडर के बढ़ते दाम लोगों को खासा परेशान कर रहे हैं ऐसे में आपकी दिक्कत दूर करने के लिए आया है सोलर चूल्हा (Solar Stove). इसके इस्तेमाल के लिए आपको गैस सिलेंडर की जरूरत नहीं होती है. आपका खाना एकदम फ्री में बनेगा . तो चलिए आपको इसके बारे में.

इस चूल्हे का नाम सूर्य नूतन चूल्हा है, जो रिचार्जेबल है और इसे आप घर के अंदर ही इस्तेमाल कर सकते हैं. केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी के दिल्ली स्थित आवास पर जब इसे लॉन्च किया गया, तो इसके बाद इसी चूल्हे पर तीन टाइम का खाना पकाया और परोसा भी गया.

कीमत

चूल्हे की टेस्टिंग पूरी कर ली गई है, और अब इसकी कमर्शियल लॉन्चिंग है. वहीं, बात अगर इसकी कीमत की करें, तो ये 18 हजार रुपये से लेकर 30 हजार रुपये के आसापस होगी.
आप इसे एक बार खरीद लेंगे तो सालों साल के लिए टेंशन फ्री हो जाएंगे.

WhatsApp Group Join Now

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) ने एक खास तरह का सोलर स्टोव लॉन्च किया है. इस चूल्हे का नाम सूर्य नूतन रखा गया है. यह चूल्हा पूरी तरह सौर ऊर्जा से चलेगा। इससे खाना पकाने के लिए किसी तरह के ईंधन की जरूरत नहीं पड़ेगी. न लकड़ी न गैस। यह चूल्हा सूरज की किरणों से चार्ज होगा और खाना बनाएगा. चूल्हे की सबसे खास बात यह है कि इसे किचन में भी रखा जा सकता है.

Solar Cooking System

Solar Stove: LPG गैस के बढ़ते दामों से पाएं छुटकारा, इस शानदार सोलर चूल्हे को खरीदें तुरंत, देखें पूरी डिटेल

सौर स्टोव की विशेषताएं : यह चूल्हा हमेशा किचन में रखा जाता है और इसे धूप में निकालने की कोई जरूरत नहीं है. सूर्य नूतन से जुड़ी एक केबल होती है जो छत पर लगे सोलर प्लेट से जुड़ी होती है. सोलर प्लेट से उत्पन्न ऊर्जा केबल के माध्यम से चूल्हे तक आती है. यह ऊर्जा गर्मी पैदा करती है, जो खाना बनाती है. सोलर प्लेट सूर्य की किरणों को अवशोषित कर उसे ऊर्जा में बदल देती है.

यह ऊर्जा ऊष्मा में परिवर्तित हो जाती है और ताप चूल्हे के ताप तत्व को गर्म करती है. पहले सौर ऊर्जा से उत्पन्न ऊर्जा को थर्मल बैटरी में संग्रहित किया जाता था. यही ऊर्जा बाद में रसोई में रखे चूल्हे पर खाना बनाने में मदद करती है। दिन में ली जाने वाली सौर ऊर्जा न केवल दिन में खाना बनाती है, बल्कि थर्मल बैटरी में जमा ऊर्जा रात में भी खाना बना सकती है. इस चूल्हे पर चार लोगों के परिवार के लिए तीन भोजन आराम से तैयार किया जा सकता है.

चूल्हे की कीमत क्या होगी : सूर्य नूतन चुल्हा का प्रोटोटाइप अभी लॉन्च किया गया है जिसे देश में 60 स्थानों पर आजमाया जा चुका है. लद्दाख भी इन्हीं जगहों में से एक है जहां सौर ऊर्जा की तीव्रता सबसे ज्यादा है. चूल्हे का एक परीक्षण पूरा हो चुका है. अगला मोड़ इसके कमर्शियल लॉन्च का है. इस कुकिंग स्टोव की कीमत करीब 18,000 रुपये से 30,000 रुपये तक गिर रही है. बाद में जब 2-3 लाख चूल्हे बनाकर बेचे जाएंगे, अगर सरकारी मदद भी मिलती है, तो इसकी कीमत 10,000 रुपये से घटकर 12,000 रुपये हो सकती है.
अगर ये जानकारी आपको अच्छी लगे तो इसे शेयर करें.

ये भी पढ़ें : अब तक Pan Card से Aadhar Card नहीं किया लिंक,तो 1 जुलाई से इतना जुर्माना देने के लिए हो जाइए तैयार

Tags

Share this story