Special Festival Trains: दिवाली और छठ के लिए चल रही है स्पेशल ट्रेनें, यहां देखिए पूरी लिस्ट 

 
Special Festival Trains:  दिवाली और छठ के लिए चल रही है स्पेशल ट्रेनें, यहां देखिए पूरी लिस्ट 

Special Festival Trains: इस समय त्योहारी सीजन चल रहा है. और साथ ही नवरात्र और दशहरा चला गया है इसके साथ ही आगे दिवाली और छठ पर्व आएंगे. त्योहारी सीजन में बड़ी संख्या में लोग अपने घर जाते हैं. ऐसे में रेलवे पर यात्रियों का अतिरिक्त दबाव है. इसी यात्री दबाव से निपटने के लिए रेलवे फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाता है. इस बार भी रेलवे कई स्पेशल ट्रेनें चला रहा है. इसी कड़ी में उत्तर रेलवे ने गुरुवार को भी कुछ नई स्पेशल ट्रेनों की जानकारी दी है। रेलवे ने कहा कि ट्रेन संख्या 02250/02249 नई दिल्ली-पटना जंक्शन-नई दिल्ली राजधानी स्पेशल, ट्रेन संख्या 04002/04001 आनंद विहार टर्मिनल-पटना जंक्शन-आनंद विहार टर्मिनल और ट्रेन संख्या 04022/04021 नई दिल्ली-सहरसा जंक्शन-नई दिल्ली। फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया गया है। 

नंबर 02250 नई दिल्ली-पटना जं. आरक्षित राजधानी स्पेशल ट्रेन 10.11.2023, 13.11.2023, 15.11.2023 और 17.11.2023 को नई दिल्ली से शाम 07.10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 07:30 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 02249 पटना जं.-नई दिल्ली आरक्षित राजधानी स्पेशल ट्रेन पटना जं. पर चलेगी. 11.11.2023, 14.11.2023, 16.11.2023 और 18.11.2023 को। यह दिल्ली से सुबह 09.00 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन रात 09.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। वातानुकूलित श्रेणी के डिब्बों वाली यह विशेष ट्रेन कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जंक्शन, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा जंक्शन से होकर गुजरेगी। दोनों दिशाओं के स्टेशनों पर रुकेगी।

WhatsApp Group Join Now

ट्रेन संख्या 04002 आनंद विहार टर्मिनल-पटना जं. आरक्षित विशेष ट्रेन 10.11.2023, 11.11.2023, 13.11.2023, 14.11.2023 और 16.11.2023 को मध्यरात्रि 00:05 बजे आनंद विहार टर्मिनल से प्रस्थान करेगी और उसी दिन अपराह्न 03:45 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 04001 पटना जंक्शन-आनंद विहार टर्मिनल आरक्षित विशेष ट्रेन 10.11.2023, 11.11.2023, 13.11.2023, 14.11.2023 और 16.11.2023 को पटना जंक्शन पर चलेगी। यह आनंद विहार टर्मिनल से शाम 06.45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 10:20 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। वातानुकूलित, शयनयान और सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली यह विशेष ट्रेन कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जंक्शन, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा जंक्शन से होकर चलेगी। दोनों दिशाओं के स्टेशनों पर रुकेगी।

ट्रेन संख्या 04022 नई दिल्ली-सहरसा जं. आरक्षित विशेष ट्रेन 10.11.2023, 11.11.2023, 13.11.2023, 14.11.2023 और 16.11.2023 को नई दिल्ली से शाम 03.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन शाम 04:30 बजे सहरसा जंक्शन पहुंचेगी। पहुंच जाएगा। वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 04021 सहरसा जं.-नई दिल्ली आरक्षित विशेष ट्रेन सहरसा जं. पहुंचेगी. 11.11.2023, 12.11.2023, 14.11.2023, 15.11.2023 और 17.11.2023 को। यह दिल्ली से शाम 07.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन रात 08.20 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। वातानुकूलित, शयनयान एवं सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली यह विशेष रेलगाड़ी मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर जं., गोंडा जं., गोरखपुर, सीवान जं., छपरा, हाजीपुर जं., मुजफ्फरपुर जं., समस्तीपुर जं., बरौनी मार्ग पर चलती है। जं., बेगुसराय, खगड़िया जं. तथा दोनों दिशाओं में सिमरी बख्तियारपुर स्टेशनों पर रुकेगी। 

Tags

Share this story