Business Idea: कम पैसों में शुरु करके इस बिजनेस से बन सकते हैं लखपति! ये है दमदार प्लान

 
Business Idea: कम पैसों में शुरु करके इस बिजनेस से बन सकते हैं लखपति! ये है दमदार प्लान

अगर आप कम पैसों में बिजनेस करने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। इस बिजनेस में आपकी कमाई लाखों में हो सकती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बिजनेस पर सरकार भी आपकी मदद करेगी। यह है Goat Farming Businnes।

क्या है Business Idea?

सरकार बकरी पालन (Goat Farming Business idea) को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। इस बिजनेस में सरकार व्यवसायी को 90 प्रतिशत तक सब्सिडी दे रही है। इस कारोबार को आप घर बैठकर भी शुरु कर सकते हैं। बकरी फार्म ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ है, इससे दूध, खाद और भी कई लाभ मिलते हैं। इस दिशा में हरियाणा सरकार 90 प्रतिशत तक सब्सिडी देने का काम रही है। हालांकि और राज्यों में भी बकरी पालन पर सब्सिडी मिलने का प्रावधान है।

Business Idea: कम पैसों में शुरु करके इस बिजनेस से बन सकते हैं लखपति! ये है दमदार प्लान
source: pixabay

भारत सरकार बकरी पालन पर तकरीबन 35 प्रतिशत तक सब्सिडी देती है। इस योजना के लिए आपको बैंकों से लोन भी मिलेगा। NABARD के जरिए आप लोन के अप्लाई कर सकते हैं। बता दें कि नाबार्ड राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास के लिए भारत का एक शीर्ष बैंक है। इसे "कृषि ऋण से जुड़े क्षेत्रों में, योजना उसका परिचालन और भारत के ग्रामीण हिस्सों की अन्य आर्थिक गतिविधियों के लिए मान्यता प्रदान की गयी है।

WhatsApp Group Join Now

कितनी होगी Goat Farming Business Idea से कमाई

इस Business Idea को शुरु करने के लिए आपके पास जगह, ताजा पानी और आवश्यक श्रम संख्या की ज़रुरत होती है। बता दें कि बकरी के दूध से लेकर मांस की बिक्री में मोटी कमाई होती है। बता दें कि 18 बकरी के पालन पर औसतन 2,16,000 रुपये तक की कमाई की जा सकती है, वहीं 18 बकरे से 1, 98,000 की कमाई की जा सकती है।

यह भी पढ़ें- सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, बहाल हुई पुरानी पेंशन स्कीम! जानें, कब से मिलेगा फायदा

Tags

Share this story