Business Idea: 5,000 रुपए में शुरू हुआ बिजनेस देगा बंपर कमाई, सरकारी मदद से उठा लें तुरंत फायदा
अगर आप कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं जिसमें पूंजी भी कम लें और मोटी कमाई मिल से तो हम आपको दे रहे हैं Business Idea। जिसमें आप सिर्फ 5000 रुपए निवेश करके काम शुरू कर सकते हैं। इस बिजनेस से आपको मोदी सरकार मदद भी कर रही है, यह बिजनेस का कुल्डड़ (Kulhad making business) बनाने का बिजनेस।
गली, नुक्कड़ में कुल्हड़ वाली चाय की मांग रहती है। अब तो बड़े बड़े मॉल में स्पेशल कुल्हड़ वाली चाय मिलने लग गयी है। लस्सी के लिए, चाय के लिए, दूध के लिए अब दिन प्रतिदिन कुल्हड़ की मांग बढ़ती जा रही है। ऐसे में आप कुल्हड़ के बिजनेस (Kulhad making business) से प्रॉफिट कमा सकते हैं।
Kulhad making business को सरकार दे रही है बढ़ावा
सरकार कुल्हड़ बनाने के लिए बिजली से चलने वाली चाक मुहैया कराती है। जिसकी मदद से आसानी से कुल्हड़ बना सकते हैं। खसाल 2020 में केंद्र सरकार ने 25,000 इलेक्ट्रिक चाक बांटे थे। सरकार इन कुल्हड़ों को अच्छी कीमत पर खरीदती भी है। हाल ही में सड़क परिवहन मंत्री नितिन ग़डकरी ने कुल्हड़ को बढ़ावा देने के लिए प्लास्टिक या कागज के कप में चाय बेचने पर रोक लगाने की मांग की थी। ऐसे में आने वाले दिनों में कुल्हड़ की मांग पर इजाफा होना तय है।
कितनी होगी Kulhad making business की कमाई
चाय का कुल्हड़ पर्यावरण के लिहाज से बहुत सुरक्षित माना जाता है। चाय का कुल्हड़ का भाव करीब 50 रुपये सैकड़ा है। लस्सी के कुल्हड़ की कीमत 150 रुपए सैकड़ा, दूध के कुल्हड़ की कीमत150 रुपए सैकड़ा और प्याली का भाव 100 रुपए सैकड़ा चल रहा है। मांग में बढ़ोतरी से अच्छे रेट की भी संभावना है।
यह भी पढ़ें- PNB ग्राहकों की आई मौज ही मौज, फ्री में मिलेंगे 8 लाख रुपए, जानें कैसे