Business Idea: तीन गुना ज्यादा प्रॉफिट देता है ये बिजनेस, सिर्फ 10000 हजार में ऐसे करें शुरु

 
Business Idea: तीन गुना ज्यादा प्रॉफिट देता है ये बिजनेस, सिर्फ 10000 हजार में ऐसे करें शुरु

आज लोग नये नये बिजनेस की तलाश में है। ऐसे बिजनेस जो कम लागत के साथ शुरु हो सके और अच्छा मुनाफा भी दे सकें। अक्सर कम लागत वाले बिजनेस जितनी उम्मीद होती है उतना ही पैसा देते हैं या फिर उससे भी कम। लेकिन हम आपको एक ऐसा बिजनेस आइडिया बताएंगे जो आपको हर मौसम में फायदा देगा। ये बिजनेस है मच्छरदानी बनाने का बिजनेस (Mosquito Net Business)।

गर्मियों और बरसात में लगभग हर घरों में मच्छरदानी की प्रयोग किया जाता है क्योंकि इन दिनों मच्छरों का आतंक अपने चरम पर होता है। मच्छरदारी के बिजनेस के लिए 6-7 महीने ही बहुत होते हैं। इस दौरान आप अच्छी कमाई करके इस बिजनेस से अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं। तो चलिए बताते हैं इस Mosquito Net Business को करने का तरीका।

WhatsApp Group Join Now

मात्र 10 हजार में शुरु करें Mosquito Net Business

इस बिजनेस के लिए रॉ मेटेरियल में नेट और धागे की जरूरत होगी। मच्छरदानी के नेट आमतौर पर दो प्रकार के होते हैं जिसमें कॉटन और सिंथेटिक आते हैं। अगर आप इसे थोक में लेने जाते हैं तो 10 हजार रुपये तक पूरा रोल आपको मिल जाएगा। ऐसे में आप दर्जी को रखें या फिर खुद सिलाई जानती हैं तो एक रोल कई मच्छरदानियां तैयार कर सकती हैं। जो आपको अच्छा प्रॉफिट देगा।

Business Idea: तीन गुना ज्यादा प्रॉफिट देता है ये बिजनेस, सिर्फ 10000 हजार में ऐसे करें शुरु
source: wikimedia

मार्केट में सिंगल बेड का मच्छरदानी 200 से 300 रुपये में मिलती है जिसकी लागत मुश्किल से 100 रुपये आती है। वहीं डबल बेड की मच्छरदानी 600 से 700 रुपये में मिलता है जिसकी लागत 200 रुपये आती है। तो अगर आप इसे मार्केट में बेचते हो तो आपको दोगुना-तीगुना फायदा हो सकता है। बस आपको अच्छा डिजाइन और अलग मच्छरदानी बनानी होगी।

घाटे की नहीं कोई गुंजाइश

इस Mosquito Net Business में आपको घाटा बहुत कम ही होता है क्योंकि मच्छरदानी खराब होने वाली चीज नहीं होती है और मार्केट में इसकी बहुत खपत है। साथ ही इसमें ब्रांड का कोई दिक्कत नहीं है। लोकल मच्छरदारी की सबसे अधिक डिमांड रहती है। बिजनेस शुरु करने से पहले कई जगहों से रेट लेकर इसकी शुरुआत कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Gold Price Today: सस्ता हुआ सोना! इस समय 10 ग्राम गोल्ड लेने पर हो रही 2,600 की बचत, जानिए कैसे

Tags

Share this story