मेक इन इंडिया के तहत बढ़ेगी स्टील की खपत, साथ ही विकास दर में भी आएगी तेजी

 
मेक इन इंडिया के तहत बढ़ेगी स्टील की खपत, साथ ही विकास दर में भी आएगी तेजी

नरेंद्र मोदी की सरकार मेक इन इंडिया के तहत कई काम ऐसे कर रही है। जिससे उद्योग क्षेत्र में अच्छा खासा मुनाफा सीधा भारत के उद्योग को हो रहा है। केंद्रीय इस्पात(स्टील) मंत्री राम चंद्र प्रसाद सिंह ने गतिशक्ति और मेक इन इंडिया को अर्थव्यवस्था को बूस्टर डोज देने वाली योजना बताया है। संसद की परामर्श समिति के सदस्यों के साथ सोमवार को गुजरात के नर्मदा जिले में बैठक हुई।

उस बैठक में कहा गया की गतिशक्ति योजना से स्टील की खपत बढ़ेगी। केंद्रीय मंत्री के अनुसार, गतिशक्ति योजना के तहत पांच साल में 100 लाख करोड़ के निवेश का खाका बनाया गया है। बुनियादी ढांचा उद्योग, रियल एस्टेट सहित अन्य बड़े उद्योगों में स्टील की सबसे ज्यादा खपत होती है। 2020-21 में भारत दुनिया का दूसरा सबसे ज्यादा स्टील उत्पादन और खपत वाला देश रहा।

WhatsApp Group Join Now

इस दौरान घरेलू स्तर पर 9.62 करोड़ टन स्टील का इस्तेमाल हुआ, जो 2030-31 तक 25 करोड़ टन पहुंचने का अनुमान है। हमारी सरकार स्टील के उत्पादन और खपत को बढ़ाने का लगातार प्रयास कर रही है। कर्ज और बकाया संकट में दबी निजी दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया के मुख्य वित्तीय अधिकारी “अक्षय मूंद्रा” ने सोमवार को कहा कि कंपनी अपने बकाया ब्याज को इक्विटी में बदलने के सरकार की पेशकश पर विचार कर रही है।

मेक इन इंडिया के तहत बढ़ेगी स्टील की खपत, साथ ही विकास दर में भी आएगी तेजी
Source-Internet

अक्षय मूंद्रा के अनुसार, फिलहाल हम बैंकों-निवेशकों से फंड जुटाने की कोशिश कर रहे हैं। हमारी प्राथमिकता कर्ज का भुगतान करने की है। सरकार ने एजीआर और स्पेक्ट्रम बकाए पर चार साल की छूट दी है। एडटेक कंपनी स्किल-लिंक अगले तीन महीने में 3,000 से ज्यादा लोगों को नौकरियां देगी। स्किल-लिंक के विकास प्रमुख निखिल मित्तल ने कहा कि हमने फरवरी, 2022 तक 3,000 से ज्यादा पेशेवरों की भर्ती का लक्ष्य रखा है। 

ये भर्तियां सेल्स, मार्केटिंग और डाटा साइंस विभाग के लिए होगी। केंद्र सरकार ने सोमवार को देश के सभी पात्र डेयरी, पशुपालन और मत्स्य पालन किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) देने के लिए एक राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू किया। केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन व डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने कहा, तीन महीने में करीब दो करोड़ लोगों इससे जोड़ने का लक्ष्य है।

जियो एक बार फिर 4जी डाउनलोड स्पीड में 21.9 एमबीपीएस के साथ शीर्ष पर रही। ट्राई के अक्टूबर के आंकड़ों के मुताबिक, इस दौरान एयरटेल की डाउनलोड स्पीड 13.2 एमबीपीएस रही, जबकि वोडाफोन-आइडिया की औसत डाउनलोड स्पीड 15.6 एमबीपीएस रही।

यह भी पढ़े: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की आज बैंक प्रमुखों के साथ बैठक, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

यह भी देखे:

https://youtu.be/gr11FvPCg34

Tags

Share this story