Stock Market: रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से निवेशको को सतर्क रहने की ज़रूरत, जाने वजह

 
Stock Market: रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से निवेशको को सतर्क रहने की ज़रूरत, जाने वजह

Stock Market: रूस-यूक्रेन (Russia-Ukraine-Conflict) के बीच चल रहे युद्ध की वजह से स्टॉक मार्केट के जानकारों ने निवेशकों को सतर्क रहने की हिदायत दी है. बीते बुधवार के कारोबार में घरेलू (stock market) में मुनाफावसली देखने को मिली है और प्रमुख इंडेक्स आधा प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए हैं. जो मार्केट और निवेशकों के लिए सही नही है.

रूस यूक्रेन संकट (Russia Ukraine Crisis) और कच्चे तेल (Crude Oil) के दामों में उतार-चढ़ाव की वजह से अनिश्चितता हावी है. विश्लेषकों की राय है कि अनिश्चितता के वक्त बाजार में निवेशकों को सतर्क रहना चाहिये और स्टॉक स्पेस्फिक कारोबार करना चाहिये. अब अगर आप भी ऐसे शेयरों (Shares) की तलाश में हैं. जहां आपको किसी ठोस वजह से कुछ एक्शन देखने को मिले.

WhatsApp Group Join Now

रुचि सोया का फ़ॉलो-ऑन पब्लिक के लिए खुलेगा ?

कई शेयर ऐसे है जो खबरों में बने हुए हैं, जिसका असर स्टॉक्स में भी हमें देखने को मिलने वाला है. आज यानी 24 मार्च से रुचि सोया का फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर खोल दिया जाएगा. वहीं फिलाटेक्स इंडिया का बोर्ड आने वाली 29 मार्च को बायबैक के प्रस्ताव पर विचार करने वाला है. इसके साथ ही जीपीटी इंफ्रा प्रोजेक्ट्स , त्रिवेणी टरबाइन, और नेल्को भी खबरों में बने हुए हैं. कल इन स्टॉक्स में भी एक्शन की उम्मीद है. जिसके बाद मार्केट की स्तिथी को वापस पटरी पर लाया जा सके.

अमेरिकी बाज़ारों में गिरावट देखने को मिली थी.

कच्चे तेल की कीमतों में एक बार फिर तेजी देखने को मिली है और ब्रेंट क्रूड 120 डॉलर प्रति बैरल को पार कर गया है. कच्चे तेल में उछाल घरेलू बाजारों में दबाव बढ़ा सकता है. जिसके कारण दुनिया भर की मार्केट में मंदी का दौर आ सकता है. इसके साथ ही अमेरिकी बाजारों में भी शुरुआती गिरावट देखने को मिली है. शुरुआती कारोबार में डाओ जोंस आधा प्रतिशत से ज्यादा गिरा है. घरेलू बाजारों में भी इस युद्ध की वजह से मंदी के संकेतों का असर देखने को मिलेगा.

यह भी पढ़े: Share Market: घर बैठे अगर होना है धनवान तो इन तीन Stocks पर लगाएं पैसा!

यह भी देखें:रोजाना 5-10 मिनट काम करके स्मार्टफोन से घर बैठे कमाएं 50 हजार रूपये महीना | The Vocal News Hindi

https://youtu.be/BFBav2ERy7c

Tags

Share this story