Stock Market: इस पर पैसा लगा डाला तो लाइफ झिंगालाला, निवेशकों को बना दिया करोड़पति, जानें कौन सी कंपनी बना रही अमीर

 
Stock Market: इस पर पैसा लगा डाला तो लाइफ झिंगालाला, निवेशकों को बना दिया करोड़पति, जानें कौन सी कंपनी बना रही अमीर

Stock Market: शेयर मार्केट में निवेश करके आप मोटा पैसा कमा सकते हैं। प्राइवेट कम्पनी की तुलना में सरकारी कम्पनी ज्यादा मुनाफा देकर जाते हैं। BPCL का नाम आपने सुना होगा। इसमें पैसा लगाने के बाद निवेशकों के 1 लाख रुपये से सीधे 23 साल बाद 2.65 करोड़ हो गए हैं। इसमें निवेश करने वाले निवेशक अब करोड़पति बन गए हैं।

सरकारी कंपनी BPCL ने शुरुआत के 3 सालों में 1:1 बोनस शेयर जारी किये थे। कम्पनी ने 23 सालों में निवेशकों का पैसा करोड़ों में बदल दिया। कंपनी ने पिछले 23 सालों में निवेशकों को दिसंबर 2000, जुलाई 2012, जुलाई 2016 और जुलाई 2017 में एक्स बोनस शेयर दिए हैं।

Stock Market: इस पर पैसा लगा डाला तो लाइफ झिंगालाला, निवेशकों को बना दिया करोड़पति, जानें कौन सी कंपनी बना रही अमीर

BPCL के शेयर स्टॉक मार्केट में 326.80 के लेवल पर ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी के स्टॉक्स में 1.37 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। अगर किसी निवेशक ने इस कंपनी के शेयर में 1 लाख का निवेश किया होता तो 2.65 करोड़ हो गया होता। इस स्टॉक की कीमत 15 रुपये के लेवल से बढ़कर 331 के स्तर पर पहुंच गई है। इसमें करीब 22.12 गुना का इजाफा देखने को मिला है।

WhatsApp Group Join Now

किसी निवेशक ने इस सरकारी कंपनी ने साल 2000 की शुरुआत में 1 लाख का निवेश किया होता तो उसको ये कंपनी का स्टॉक लगभग 15 रुपये के लेवल पर मिल जाता। अगस्त 2000 में अगर किसी निवेशक ने एक लाख रुपया लगाया होगा तो उसके पास 6667 BPCL के शेयर्स होंगे। ये 6,667 BPCL शेयर 2000 से अब तक बोनस शेयर जारी होने के कारण लगभग 8,000 BPCL शेयर बन गए होंगे। सरकारी कम्पनी में पैसा लगाने वाले आज करोड़पति बन गए हैं।

इसे भी पढ़ें: PM Awas Yojana: आवास बनवाने के लिए मिली राशि से बनवाया मंदिर, ग्रामीणों ने भी नेक काम में की मदद, अधिकारी बोले- जांच होगी

Tags

Share this story