Stock Market Tips: इन 4 बातों को ध्यान में रख शेयर बाजार में लगाएं पैसा, वरना हो सकता है बड़ा नुकसान!
Stock Market Tips: शेयर बाजार में अक्सर लोग निवेश करने की सोचते हैं जिससे उनका फायदा हो जाए. लेकिन आज हम आपको इस बात की जानकारी देेंगे कि स्टॉक मार्केट में अपना पैसा लगाने से पहले इन 4 जरूरी बातों का ध्यान रखें वरना आपका बड़ा नुकसान भी हो सकता है. क्योंकि कंपनी के शेयरों पर निवेश करने से पहले कई सारी चीजों को देखना और समझना जरूरी होता है.
माना जाता है कि स्टॉक मार्केट में अपना पैसा लगाने से पहले आपको किसी बेहतरीन शेयरों का चयन करना पड़ता है. जिसके लिए आपको फंडामेंटल एनालिसिस या टेक्निकल एनालिसिस की जरूरत होती है. क्योंकि इन दोनों ही एनालिसिस के जरिए शेयरों का चयन आसानी से हो जाता है.
ये हैं वो चार जरूरी बातें
1. वैल्यू- फंडामेंटल एनालिसिस के हिसाब से सबसे पहले हमें किसी कंपनी के कारोबार, इंडस्ट्री और मार्केट के साथ घरेलू व अंतरराष्ट्रीय चीजों का हिसाब कर फेयर वैल्यू डेवलप करते हैं. ताकि कंपनी के शेयर के बारे में जानकारी मिल सके. जबकि टेक्निकल के हिसाब से देखें तो निवेश करने से पहले कपंनी के पिछले रिटर्न आकलन जरूर करें.
2. ट्रैकिंग- खास बात है कि मजबूत स्टॉक की पहचान करना जो कि फंडामेंटल तौर पर काफी आसान होती है क्योंकि इसके लिए आपको लंबे समय में निवेश करना होता है. इसके अलावा स्टॉक की ट्रैकिंग करनी भी काफी जरूरी होती है, जिससे शेयरों की जानकारी मिल जाती है.
3. समय- जब हम किसी स्टॉक को लंबे समय के लिए होल़्ड करते हैं तो ऐसे में फंडामेंटल एनालिसिस करना होता है. इससे ऐसे स्टॉक की पहचान होती है जो समय के साथ और मजबूत हो जाती है. जबकि देखा जाए तो टेक्निकल एनालिसिस को कम समय में किसी स्टॉक में निवेश करना हो.
4. रिस्क- आखिरी और जरूरी बात है कि फंडामेंटल रूप से दमदार शेयरों में निवेश पर रिस्क काफी कम होता है हालांकि ऐसा किसी प्रकार का दावा नहीं किया जाता है.
ये भी पढ़ें: खुशखबरी! रोजाना 42 रुपये के निवेश से भविष्य में मिलेंगे करोड़ों रुपये, जाने प्रक्रिया