comscore
Thursday, March 23, 2023
- विज्ञापन -
HomeबिजनेसSuccess Story: सोलर बिजनेस करके एक लड़की कैसे बनी अरबों की मालकिन, जानें प्रेरणादायक कहानी

Success Story: सोलर बिजनेस करके एक लड़की कैसे बनी अरबों की मालकिन, जानें प्रेरणादायक कहानी

Published Date:

Success Story: हर कामयाब इंसान की कोई ना कोई मोटीवेशनल स्टोरी होती है. कोई भी एक पल में कामयाब नहीं होता है, उसके पीछे दिन-रात की मेहनत होती है. आज हम आपको ऐसी ही एक प्रेरणादायक कहानी सुनाएंगे जिसमें निधि की मेहनत को बताया गया है. निधि ने अपनी लगन से अरबों का बिजनेस खड़ा कर लिया. निधि की Success Story आपको भी प्रेरित करेगी और आपके अंदर कुछ कर दिखाने का जज्बा पैदा करेगी.

कैसी है निधि गुप्ता की Success Story?

निधि गुप्ता नाम की सेल्फ मेड करोड़पति युवाओं का बेहतरीन उदाहरण हैं. उनकी मेहनत और सफलता देखकर आपके अंदर भी कुछ कर दिखाने का जज्बा पैदा होगा. निधि गुप्ता ने बिना किसी डिग्री के अपना साम्राज्य खड़ा किया जिसका टर्नओवर 800 करोड़ रुपये है.

साल 2011 में निधि ने भाई के साथ मिलकर प्लान बनाया जिसमें खुद का प्रोजेक्ट शुरू करने की बात थी. निधि ने 1,37,000 रुपये निवेश किए और 4 बीघे जमीन पर सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट 250 किलोवाट का लगाया गया. निधि का ये पहला प्रोजेक्ट राजस्थान के बीकानेर में शुरू किया. शुरुआत में उन्हें दस्तावेज तैयार करने, सरकार से परमिशन लेने में बहुत मशक्कत करनी पड़ी. मगर किसी तरह भाई-बहन ने काम शुरू किया.

पहले साल कंपनी ने 70 करोड़ का टर्नओवर दिया. साल 2013 में उनकी कंपनी भारत के रेंज पावर में से एक बन गई. उनके पास लगभग 300 एकड़ के क्षेत्र में प्रोजेक्ट को बढ़ाया गया. 800 करोड़ रुपये का टर्नओवर करने के बाद निधि गुप्ता की कंपनी आज बड़ी कंपनियों में शामिल है. व्यावसायिक पार पाने के बाद निधि की कंपनी अब 500 मेगावाट परियोजनाओं पर काम कर रही है.

इसे भी पढ़ें: PM Matru Vandana Scheme: इन शादीशुदा महिलाओं को मिलेगें 6 हजार रुपये, जानें कैसे

Arpit Omer
Arpit Omerhttp://hindi.thevocalnews.com
अर्पित ओमर The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस, टेक्नोलॉजी और पॉलिटिक्स में है. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी (MJMC) जर्नलिज्म की पढ़ाई लखनऊ यूनिवर्सिटी से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Health Benefits: बुढ़ापे को रखना है दूर तो डाइट में शामिल करें ये ड्राई फूड

Makhana Benefits: चैत्र नवरात्रि चल रही है। कई लोगों...