Success Story of MV Spices: बेटियों संग कैसे संभाला मसालों का बिजनेस? जानें इनके संघर्ष की कहानी
Success Story of MV Spices: दुनिया में हर किसी के संघर्ष की कहानी अलग है लेकिन कुछ कहानियां हमारे सामने ऐसी आती हैं जो काफी प्रेरणादायक होती हैं। कुछ ऐसी ही कहानी राजस्थान के जोधपुर में रहने वाली एक महिला की है। जोधपुर के क्लॉक टावर के पास मसालों की एक मशहूर दुकान है और इनके मसाले ना सिर्फ देश में बल्कि विदेश तक पहुंच गया है, इनकी सफलता की कहानी बहुत अलग है। ये दुकान एक महिला और उनकी 7 बेटियां मिलकर चलाती हैं।
प्रेरणादायक है भगवंती के संघर्ष की कहानी
जोधपुर के क्लॉक टावर के पास मसालों की एक ही दुकान है जो बहुत मशहूर हो चुकी है। MV Spices के नाम से इस दुकान का मतलब मोहनदास वेरोमेल है। 70 के दशक में मोहनलाल वेरोमल ने ये दुकान शुरू की थी। उनका निधन हो गया और फिर ये दुकान उनकी पत्नी भगवंती और उनकी 7 बेटियां चलाने लगीं। MV Spices में अलग-अलग तरह के मसाले मिलते हैं जहां अचार, सब्जी से लेकर चाय मसाले तक मौजूद है। ये दुकान मोहनलाल ने जब शुरू की थी तब वे जोधपुर में एकलौते मसाले वाले थे। पहले वे साइकिल पर मसाले बेचने का काम शुरू किए और बाद में दुकान में बेचने लगे। जब दुकान स्थापित हो गई तो उनका स्वास्थ्य खराब रहने लगा और उनका निधन हो गया। मोहनलाल का बेटा नहीं था इसलिए उनकी पत्नी को दुकान की बागडौर संभालनी पड़ी।
अपने संघर्ष की कहानी बताते हुए भगवंती ने कहा कि लोगों ने उस समय कहा कि दुकान बेच दो, किसी ने कहा तुम औरत होकर कैसे चलाओगी। बाजार में कोई औरत नहीं थी इसलिए लोगों ने विरोध भी किया लेकिन भगवंती ने सभी का सामना किया और काम जारी रखा। इस दुकान को बंद कराने के लिए लोगों ने खूब जाल बिछाए लेकिन सब फेल हो जाते थे। बेटियों के मुताबिक, उन्हें अपने पिता का सपना पूरा करना है और अब बेटियां इन मसालों को सोशल मीडिया पर भी प्रमोट करती हैं।
इसे भी पढ़ें: Business Idea: ऑर्गेनिक खेती शुरू कर कमाए 20 करोड़, ये लड़की बनी सफलता की नई मिसाल