Summer Business Idea: बंपर कमाई! गर्मियों में पानी से कर सकते है मोटी कमाई, ऐसे शुरू करें बिजनेस

 
Summer Business Idea: बंपर कमाई! गर्मियों में पानी से कर सकते है मोटी कमाई, ऐसे शुरू करें बिजनेस

Summer Business Idea: गर्मियों का सीज़न (Summer Season) शुरू हो गया है, अप्रैल महीने में ही इतनी भीषण गर्मी पड़ रही है. तो सोचे आने वाले महीनों में जनता का क्या हाल होगा. बहरहाल इन सब से अलग हटते हुए आज हम आपको गर्मियों के मौसम (Summer Season) में पैसा कमाने का तरीक़ा बताने जा रहे है.

हमारे शरीर का आधे से ज़्यादा हिस्सा पानी का है और वही पृथ्वी का 71 प्रतिशत हिस्सा पानी से ढाका हुआ हैं. इसलिए इंसान के शरीर में पानी की पूर्ति होना अतिआवश्यक है. पानी के बिना तो जीवन पूरी तरह से बेकार है. साफ पानी की डिमांड दिनों दिन तेजी से बढ़ रही है क्योंकि ज़मीन के नीचे साफ और मीठा पानी ख़त्म होते जा रहां है.

WhatsApp Group Join Now

अब ऐसे में नमकीन पानी को साफ पानी में तब्दील करने का बिजनेस भी तेजी से बढ़ रहा है. भारत में बोतल बंद पानी का बिजनेस हर साल 20 प्रतिशत की दर से बढ़ जाता है. 1 लीटर वाली पानी बोतल (Water bottle) का बाजार में 75 प्रतिशत हिस्सेदारी है. आज आप आपको इस बिजनेस के जरिए बेहद कम निवेश के साथ मोटी कमाई कर सकते हैं.

अगर एक नजर वॉटर मार्केट (Water bottle) पर डाली जाए. तो 1 रुपए के पाउच से लेकर 20 लीटर की बोतल तक बाज़ार में आसानी से मिल जाएगी. इसी बिज़नेस से ही तमाम बड़ी नामी कंपनिया अरबों-खरबों कमा रहीं है. तो चलिए हम आपको बताते है की पानी के इस बढ़ते व्यापार में अपनी मौजूदगी कैसे दर्ज करवाए.

मिनरल वाटर (Mineral Water) का बिजनेस शुरू करने के लिए पहले कंपनी एक्ट (Company Act) के तहत इसका रजिस्ट्रेशन करा लें. कंपनी का पैन नंबर (PAN Number) और GST नंबर मिलने के बाद आपको बोरिंग, RO और चिलर मशीन और कैन आदि रखने के लिए 1000 से 1500 वर्ग फुट की जगह चाहिए होगी.

यह जगह इसलिए चाहिए ताकि पानी को स्टोर करने के लिए टंकियां बनाई जा सकें. वाटर प्लांट (Water Plant) लगाने के लिए आपको एक ऐसी जगह का चयन करना होगा. जहां TDS लेवल ज्यादा न हो, अगर TDS लेवल ज़्यादा पाया गया तो आपके ऊपर क़ानून कार्यवाही भी हो सकती है. इसके बाद प्रशासान से लाइसेंस और आईएसआई नंबर लेना होता है.

इसके बाद ही आप लीगली तौर पर पानी का व्यापार कर पाएंगे. इसके बाद आपको अगला स्टेप बढ़ाने के लिए कम से कम 100 जार जोकि 20 लीटर की क्षमता वाले हो वो खरीदने होंगे. अगर आपके पास पैसों की समस्या आ रही हैं.

तो आप बैंक से लोन के लिए भी अप्‍लाई कर सकते हैं. अगर आप भी ऐसा प्‍लांट लगाते हैं, जहां 1000 लीटर प्रति घंटा पानी का प्रोडक्‍शन होता है. तो कम से कम 30 से लेकर 50 हज़ार रुपये तक की मंथली इंकम आसानी से कर सकते हैं.

यह भी पढ़े: Summer Business: 50 हजार के Investment करने के बाद होगी लाखों में कमाई, पढ़े पूरी खबर

यह भी देखें: Business Idea: हर सीजन में चलेगा ये काम, 2 लाख रुपये महीने में पैदा होगा दाम, आज ही शुरुआत करें

https://youtu.be/iIZRQTlJ908

Tags

Share this story