Business Idea: नाममात्र लागत पर घर में ही शुरू करें ये बिजनेस, सालाना कमाई होगी लाखों में

 
Business Idea: नाममात्र लागत पर घर में ही शुरू करें ये बिजनेस, सालाना कमाई होगी लाखों में

Business Idea: आज के समय में रेडीमेड चीजों का चलन काफी हो गया है क्योंकि किसी के पास इतना टाइम नहीं है कि वह सारी चीजों को खुद से पीसकर बनाए या फिर तैयार करे. इसलिए अब लोग मसाले हो य फिर प्यास, लहसन का पेस्ट सब रेडीमेट ही खरीदने लगे हैं, इससे टाइम की बचत होती है और खाने में भी जबरदस्त स्वाद आता है तो चलिए जानते हैं प्यास का पेस्ट बनाने की फैक्ट्री में कितनी लागत आती है और इस व्यापार में हर साल आपकी कितनी कमाई होगी...

खादी ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि प्‍याज का पेस्‍ट बनाने का बिजनेस 4.19 लाख रुपये में आप शुरू कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपके पास कम से कम 300 से 500 वर्ग गज जगह होनी चाहिए. क्योंकि इसमें ही आको फैक्‍ट्री लगाने के लिए एक लाख रुपये खर्च कर टीन शैड लगवाने होंगे.

WhatsApp Group Join Now

इतनी आएगी इस Business Idea में लागत

इसके अलावा करीब 1.75 लाख रुपये पेस्‍ट बनाने के लिए फ्राइंग पैन, ऑटोक्लेव स्टीम कूकर, डीजल भाट्टी, स्टरलाइजेशन टैंक, छोटे बर्तन, मग, कप आदि पर खर्च होंगे. यही नहीं इस बिजनेस को चलाने के लिए आपको 2.75 लाख रुपये अपने पास चाहिए होंगे, क्योंकि आपको इसके लिए कच्‍चे माल की खरीद, पैकिंग, ट्रांसपोर्टेशन और कारीगरों की तनख्‍वाह आदि पर खर्च करने पड़ेंगे.

साल में होगी इतने लाख की बचत

KVIC की रिपोर्ट के मुताबिक अगर आप एक साल में आप 7.50 लाख रुपये की बिक्री कर सकते हैं तो इसमें से सारा खर्च घटा दें फिर भी आप 1.75 लाख रुपये की बचत कर सकते हैं. वहीं, इस बिजनेस से मुनाफा आपकी मार्केटिंग पर भी निर्भर करता है. अगर आप अपने उत्‍पाद का ज्‍यादा भाग थोक में न बेचकर खुदरा बिक्री डायरेक्‍ट कस्‍टमर को करेंगे तो आप अधिक कमाई कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: यात्रा से पहले जान लें ये पांच नियम, सफर कटेगा आराम से

Tags

Share this story