जल्द ही लांच होगा Tata Neu Plus HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड, अब बिना रुकावट के कर सकेंगे शॉपिंग, जानें इसके डबल फायदे

 
जल्द ही लांच होगा Tata Neu Plus HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड, अब बिना रुकावट के कर सकेंगे शॉपिंग, जानें इसके डबल फायदे

बैंकिंग सेक्टर की दिग्गज प्राइवेट HDFC बैंक और TATA ग्रुप की कंपनी TATA Neu के बीच साझेदारी हुई है। टाटा ग्रुप की कंपनी ने HDFC बैंक से हाथ मिलाया है। जल्द ही दोनों कंपनी मिलकर बैंक क्रेडिट कार्ड लांच करेंगे।

HDFC बैंक और Tata Neu की साझेदारी के तहत ग्राहकों के लिए दो- Tata Neu Plus HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड और Tata Neu Infinity HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड जल्द ही लॉन्च होंगे। प्राइवेट सेक्टर की HDFC बैंक ने टाटा समूह की कंपनी Tata Neu के साथ साझेदारी की है। अगर ग्राहक ऑनलाइन और इन-स्टोर दोनों तरह के खर्चों पर इस कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो न्यूकॉइन्स (1 न्यूकॉइन = 1 रुपया) का रिवॉर्ड मिलेगा।

जल्द ही लांच होगा Tata Neu Plus HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड, अब बिना रुकावट के कर सकेंगे शॉपिंग, जानें इसके डबल फायदे

कस्टमर्स को स्टोर से टाटा ब्रांड से की गई हर खरीद पर Tata Neu Plus HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड पर 2 फीसदी न्यूकॉइन मिलेगा। वहीं, Tata Neu Infinity HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड पर न्यूकॉइन 5 फीसदी मिलेगा।

इसे भी पढ़ें: Cyber Fraud: नेट बैंकिंग पर कब्ज़ा करने के लिए हैकर्स ने बिछाया जाल! साइबर फ्रॉड से बचने के लिए तुरंत कर लें ये काम

WhatsApp Group Join Now

Tags

Share this story