PM Kisan Samman Nidhi Yojna: किसानों की  इन चार स्‍थ‍ित‍ियों में अटक जाएगी  12वीं क‍िस्‍त! भूलकर भी ना करें ये काम

 
PM Kisan Samman Nidhi Yojna: किसानों की  इन चार स्‍थ‍ित‍ियों में अटक जाएगी  12वीं क‍िस्‍त! भूलकर भी ना करें ये काम

PM Kisan Samman Nidhi Yojna : PM Kisan Samman Yojna के तहत किसानों की आर्थिक मदद की जाती है। योजना के तहत पात्र किसानों को सालाना 6 हजार रुपये दिए जाते हैं। किसानों को सशक्त बनाने के लिए केंद्र सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि चला रही है। अगर आपने भी पीएम किसान स्कीम में रजिस्ट्रेशन करा रखा है तो आपके लिए जरूरी खबर है।  केंद्र सरकार की ओर से देश के करोड़ों किसानों को सालाना 6000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है, लेकिन 12वीं किस्त का पैसा सिर्फ उन ही किसानों के खाते में ट्रांसफर किया जाएगा।पीएम किसान सम्‍मान निधि (PM-Kisan Samman Nidhi) पोर्टल के मुताबिक अब किसान 31 अगस्‍त तक KYC करा सकते हैं. इससे पहले भी केन्‍द्र सरकार की ओर से केवाईसी कराने के लिए तारीखें बढ़ाई गई है।

 इन 4 स्थितियों में नहीं मिलेगा पैसा 

गलत तरीके से लिया है लाभ
यद‍ि आप 'पीएम किसान योजना' से गलत तरीके से जुड़े हुए हैं तो इस बार आपकी क‍िस्‍त के पैसे अटक सकते हैं. यद‍ि आपके नाम का नोट‍िस जारी हो चुका है तो आपको अब तक पीएम क‍िसान के नाम पर म‍िले पैसे भी वापस करने पड़ सकते हैं

WhatsApp Group Join Now

 

बैंक अकाउंट नंबर
फॉर्म में आपकी तरफ से द‍िया गया बैंक अकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड आद‍ि एकदम सही होना चाह‍िए. यद‍ि आपका अकाउंट नंबर या इससे जुड़ी कोई भी जानकारी गलत है तो आपको म‍िलने वाले क‍िस्‍त के पैसे अटक सकते हैं

 

ई-केवाईसी नहीं कराया तो

कई लाभार्थ‍ियों ने पीएम क‍िसान का फायदा गलत तरीके से उठाया है. इस बारे में जानकारी म‍िलने पर सरकार की तरफ से ई-केवाईसी कराने की प्रक्र‍िया शुरू की गई. व‍िभ‍िन्‍न मीड‍िया र‍िपोर्ट में बताया गया क‍ि इस बार ई-केवाईसी नहीं कराने वालों को पीएम क‍िसान की क‍िस्‍त नहीं म‍िलेगी. पहले ई-केवाईसी कराने की अंत‍िम त‍िथ‍ि 31 जुलाई थी, ज‍िसे अब बढ़ाकर 31 अगस्‍त कर द‍िया गया है

 

गलत जानकारी देने पर

रज‍िस्‍ट्रेशन के समय आपको यह भी ध्‍यान रखना है क‍ि आपने अपने से जुड़ी जो भी जानकारी दी है, वह सब सही हो आपकी तरफ से फॉर्म में दी गई जानकारी गलत न हो. वरना आपको मिलने वाले किस्त के पैसे अटक सकते हैं

 

हेल्पलाइन नंबर्स पर करें पूछताछ

अगर आपका पात्र किसानों की लिस्ट में शामिल हैं और अब तक आपको किस्त के पैसे नहीं मिले हैं, तो आपको सरकार की तरफ से जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर्स पर अपनी समस्या बतानी होगी. वहां से आपकी हेल्प की जाती है। वहीं, योजना के तहत कुछ लाभार्थी किसान ऐसे भी हैं, जिनका नाम पिछली सूची में था, लेकिन नई लिस्ट में नहीं है.इस स्थिति में आप  योजना के हेल्पलाइन नंबर 011-24300606 पर कॉल कर सकते हैं. यहां से आपको पता चल जाएगा कि आपकी किस्त किस कारण से अटकी है।

यह भी पढ़े: PM Kisan Samman Nidhi Yojna: 11वीं किस्त के आने से पहले इस योजना में हुए दो बड़े बदलाव, पढ़िए पूरी खबर

Tags

Share this story