क्रिप्टो करेंसी पर इस कंपनी के को- फाउंडर ने दिया बड़ा बयान, बोले सोशल मीडिया पर न दे ध्यान

 
क्रिप्टो करेंसी पर इस कंपनी के को- फाउंडर ने दिया बड़ा बयान, बोले सोशल मीडिया पर न दे ध्यान

केंद्र सरकार द्वारा इस साल का वित्तीय बजट संसद में पेश कर दिया गया था । वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बार के बजट में क्रप्टो करेंसी को लेकर भी कई महत्वपूर्ण ऐलान किया है। फाइनेंस मिनिस्टर ने बजट के दौरान शेयर मार्किट और स्टॉक मार्किट को लेकर भी अपनी सरकार की दिशा बताई हैं। लेकिन जैस ही केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने क्रिप्टो करेंसी पर 30 प्रतिशत तक का टैक्स लगा दिया ।

तब से लोगो के मन तरह- तरह के वहम आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर अफवाहों का बाजार गर्म हैं, हर कोई अपने हिसाब से क्रिप्टो करेंसी पर अपना-अपना ज्ञान दे रहा है। अब इसको लेकर एक बड़ी खबर सामने आयी हैं, इनफ़ोसिस कंपनी के को-फाउंडर "नंदन नीलेकणि" का बयान सामने आया हैं। दरअसल उन्होंने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से क्रिप्टो प्रोजेक्ट पर सफाई दी हैं।

WhatsApp Group Join Now
क्रिप्टो करेंसी पर इस कंपनी के को- फाउंडर ने दिया बड़ा बयान, बोले सोशल मीडिया पर न दे ध्यान
Source- Nandan Nilekani/Twitter

साथ ही उन्होंने लोगो से भर्मित होने से बचने की और अफवाहों पर ध्यान न देने के लिए एक अपील की है। नंदन नीलेकणि ने मंगलवार को अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा की "मैं किसी भी प्रकार का कोई क्रिप्टो प्रोजेक्ट लांच नहीं कर रहा हूँ। नंदन नीलेकणि ने कहां की आपने अलग-अलग सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर देखा होगा की मैं एक क्रिप्टो प्रोजेक्ट शुरू किया हैं।

उन्होंने कहां की यह एक फेक न्यूज़ मात्र हैं, मैं किसी भी तरह का कोई क्रिप्टो प्रोजेक्ट लांच नहीं किया हैं । इसके बाद इनफ़ोसिस ग्रुप के को-फाउंडर ने यह भी लिखा की सोशल मीडिया पर आप ऐसी किसी भी पोस्ट पर क्लिक न करे। जो इस तरह की अफवाह फैला रहें है,की मैंने क्रिप्टो करेंसी का प्रोजेक्ट शुरू किया हैं। इसे तुरंत रिपोर्ट करे यह एक फेक न्यूज़ हैं|

https://twitter.com/NandanNilekani/status/1493542086603276288?s=20&t=kcE2xL-_YmLTdIF--b4HRA

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस साल के वित्तीय बजट के दौरान क्रिप्टो करेंसी से होने वाली आय पर 30 प्रतिशत तक का टैक्स लगाया था। इसके साथ ही उन्होंने यह घोसणा भी की थी की वर्चुअल डिजिटल एसेट के ट्रांसफर के दौरान भी 1 प्रतिशत का TDS भी लगाया जाएगा।

यह भी पढ़े : डिजिटल करेंसी पर “वित्त मंत्री” निर्मला सीतारमण कर रही हैं, इस बैंक के साथ चर्चा

यह भी देखें :

https://youtu.be/NqKAj3MBYO4

Tags

Share this story