आ गई लिस्ट! जानिए कौन है भारत की सबसे पैसे वाली महिला, 18 अरब डॉलर है इनकी संपत्ति
देश और दुनिया में कई लोग ऐसे हैं जिनके पास खूब पैसा है लेकिन हम उन्हें जानते नहीं होते हैं. वहीं आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि भारत और दुनिया में कौन सबसे ज्यादा पैसा वाला यानि धनवान (Richest Women in India) व्यक्ति है. दरअसल, मैगजीन फोर्ब्स ने साल 2021 की अपनी लिस्ट जारी कर दी है. जिसमें सबसे पहले नंबर पर मुकेश अंबानी हैं जिनके पास सबसे ज्यादा पैसा है. फिर दूसरे नंबर पर अडानी ग्रुप के गौतम अडानी आते हैं. इस लिस्ट में छह महिलाएं भी शामिल हैं, जो कि भारत में सबसे ज्यादा पैसा वाली हैं. आइए बताते हैं कि कौन हैं वो...
फोर्ब्स की लिस्ट में भारत की सबसे धनवान महिला सावित्री जिंदल (Savitri Jindal) हैं. जो कि ओपी जिंदल ग्रुप की चेयरपर्सन हैं. वह इस लिस्ट में सातवें नंबर पर हैं. साल 2020 में उनकी दौलत 6.6 अरब डॉलर की थी. 2021 में यह बढ़कर 18 अरब डॉलर पर पहुंच गई है. आपको बता दें कि जिंदल ग्रुप स्टील, पावर, सिमेंट और इंफ्रास्ट्रक्चर का व्यापार करता है.
फिर महिलाओं में लीना तिवारी सबसे अधिक पैसे वाली हैं. वह फार्मा कंपनी USV इंडिया की चेयरपर्सन हैं. फोर्ब्स की लिस्ट में वह 43वें स्थान पर बनी हुई हैं. उनके पास रकम 3 अरब डॉलर से बढ़कर 4.4 अरब डॉलर पर आ गई है. आपको बता दें कि लीना तिवारी के पिता विट्ठल गांधी ने साल 1961 में Revlon के साथ कंपनी की स्थापना की थी.
बायजूज की दिव्या गोकुलनाथ लिस्ट में 47वें नंबर पर
इसके बाद बायजूज की दिव्या गोकुलनाथ लिस्ट में 47वें नंबर पर मौजूद हैं. वे बायजूज की को-फाउंडर हैं. फोर्ब्स की लिस्ट के अनुसार उनके पास साल 2021 में रकम 4.05 अरब डॉलर है, जो एक साल पहले 3.05 अरब डॉलर थी. फिर अगला नाम किरण मजूमदार शॉ का है. जो कि भारत की सबसे बड़ी लिस्टेड बायोफार्मास्युटिकल कंपनी बायोकॉन की फाउंडर हैं. वे लिस्ट में 53वें नंबर पर हैं. उनकी संपत्ति पिछले साल के 4.6 अरब डॉलर से घटकर 3.9 अरब डॉलर हो गए हैं.
फिर लिस्ट के मुताबिक मल्लिका श्रीनिवासन फोर्ब्स की लिस्ट में 73वें स्थान पर है. वह ट्रैक्टर्स एंड फार्म इंडिया लिमिटेड की चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. साल 2021 में मल्लिका के पास रकम 2.89 अरब डॉलर है. इस कंपनी की शुरुआत साल 1960 में हुई थी.
भोजपुरी एक्ट्रेस Anjana Singh हैं बेहद Hot, धमाकेदार डांस के हैं लाखों दीवाने
ये भी पढ़ें: नवरात्र पर बाजार में आई रौनक, सभी बैकों के शेयरों ने मारी उछाल, देखें लिस्ट