देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को मिलती है सबसे ज्यादा सैलरी, इतना देेते हैं महीने का टैक्स
क्या आपको यह पता है कि देश के राष्ट्रपति (President) को कितनी सैलरी मिलती है. अगर नहीं तो आज हम आपको बताएंगे कि देश में राष्ट्रपति और प्रदेश में राज्यपाल की सैलरी कितनी होती है. भारत में 2016 से राष्ट्रपति को पांच लाख रुपये हर महीने में वेतन मिलता है. इस बात की जानकारी देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने खुद दी है. वहीं प्रदेश के राज्यपाल को हर महीने में 3,50,000 सैलरी मिलती है.
दरअसल, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) आज अपनी पत्नी के साथ कानपुर देहात के दौरे पर हैं. यह उनका पैतृक गांव है इसलिए वह पहली बार रेल यात्रा से सफर कर यहां तक आए हैं. इस दौरान झींझक में रामनाथ कोविंद ने लोगों को बताया कि देश में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाला व्यक्ति राष्ट्रपति होता है. इसके बाद उन्होंने बताया कि उन्हें हर महीने पांच लाख रुपये का वेतन मिलता है.
पौने तीन लाख रुपए महीने का देते हैं टैक्स
इस दौरान राष्ट्रपति ने कहा कि सब लोग जानते हैं कि राष्ट्रपति देश का सबसे ज्यादा सलैरी लेने वाला कर्मचारी है और वो टैक्स भी देता हैं. फिर उन्होंने बताया कि हम पौने तीन लाख रुपए महीने का टैक्स भी देते हैं और जो बचा उससे अधिक तो हमारे अधिकारी और दूसरों को मिलता है.
आपको बता दें कि वित्त अधिनियम 2018 की धारा 137 के तहत किए गए संशोधन करने के बाद एक जनवरी 2016 से भारत के राष्ट्रपति के वेतन में बदलाव किया गया है. अब देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को हर महीने पांच लाख रुपये का वेतन देना तय किया गया है.
ये भी पढ़ें: Shikhar Dhawan की कप्तानी में लंका फतह को निकली Team India, BCCI ने सांझा की Group Picture