आपके घर में भी है नवजात शिशु, तो बनवा सकते हैं उसका भी Aadhar Card

 
आपके घर में भी है नवजात शिशु, तो बनवा सकते हैं उसका भी Aadhar Card

Aadhar News: अब आधार कार्ड व्यक्ति की पहचान का आधार माना जाता है. किसी भी व्यक्ति की पहचान करने व उसकी पुख्ता जानकारी के लिए उसका आधार कार्ड देखा जाता है. आधार कार्ड सभी के लिए बहुत आवश्यक ,है फिर चाहे वह कोई वरिष्ठ नागरिक हो या कोई नवजात शिशु, जी हां अपने बिल्कुल ठीक पढ़ा, अब अपने घर के नवजात शिशु का भी आधार बनवा सकते हैं. और बच्चों के लिए बनने वाले आधार कार्ड का नाम Blue Aadhar Card रखा गया है.

Blue Aadhar Card खास तौर पर उन बच्चों के लिए बनाया गया है जिनकी उम्र 5 साल से कम है. ब्लू आधार आपके बच्चे के स्कूल एडमिशन से लेकर तमाम सरकारी सुविधाओं का लाभ दिलाने व योजनाओं में पंजीकरण कराने में भविष्य में काम आ सकता है. इसलिए जल्द से जल्द आप अपने बच्चे का ब्लू आधार बनवा लें. आपको बता दें कि ब्लू आधार कार्ड में फिंगरप्रिंट और आईरिस स्कैन समेत बायोमेट्रिक इत्यादि की जानकारी नहीं होती है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/TheNewsCaravan/status/1484476258775973892
Blue Aadhar card

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण अर्थात् UIDAI जो कि भारत में आधार कार्ड जारी करने वाली प्रमुख एजेंसी है. UIDAI के अनुसार अभिवावक अपने नवजात शिशु का भी आधार कार्ड बनवा सकते हैं और इसकी प्रक्रिया बहुत आसान है.

कार्ड बनवाने की प्रक्रिया व जरूरी दस्तावेज

यदि आप भी अपने बच्चे का आधार कार्ड बनवाना चाहते हैं तो सर्वप्रथम आपको बच्चे के जन्म प्रमाणपत्र की आवश्यकता पड़ेगी. अगर आपके पास अपने बच्चे का जन्म प्रमाणपत्र नहीं है तो अस्पताल द्वारा जारी डिस्चार्ज कार्ड/पर्ची के आधार पर भी आप अपने बच्चे का आधार बनवा सकते हैं. वहीं बच्चे का आधार बनवाते समय अभिवावक का आधार कार्ड भी साथ में होना आवश्यक है. आपके पास यह दोनों चीजे हैं तो आप आधार सेवा केंद्र पर जाकर अपने नवजात शिशु का आधार कार्ड बनवा सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए आप आधार के टोल फ्री नम्बर 1947 पर भी संपर्क कर सकते हैं.

Tags

Share this story