1 जून से बदल रहे हैं ATM, Apple, और Amazon के ये नियम, जल्दी जानें
ATM UPDATE: 1 जून को ऐसा बहुत कुछ बदलने वाला है जिसे जानना आप के लिए बेहद जरूरी है. क्योंकि अगर इन बदलावों के बारे में आप नहीं जानेंगे तो नुकसान भी उठा सकते हैं. लेकिन हम नहीं चाहते कि आपका नुकसान हो इसलिए आपके लिए हम जो बदलाव जून की पहली तारीख से होने वाले हैं उनके बारे में बताने वाले हैं.
मोबाइल के इस्तेमाल से ATM से निकाल सकेंगे पैसे
1 जून से आप अपने स्मार्टफोन के जरिए एटीएम से पैसे निकाल पाएंगे. यानी की यूजर्स बिना डेबिट और क्रेडिट कार्ड के एटीएम से कैश निकाल पाएंगे. इससे कार्ड से हो रहे फ्रॉड को रोकने में मदद मिलेगी. साथ ही डेबिट या क्रेडिट कार्ड घर पर भूल जाने पर यूजर्स एटीएम से कैश निकाल पाएंगे. इसमें मोबाइल फोन के इस्तेमाल से एटीएम से पैसे निकाले जा सकेंगे.
पहले आप बगैर डेबिड कार्ड लगाए और पिन डाले पैसे विड्रॉ नहीं कर सकते थे. लेकिन, अब आपको इसके लिए बस आपको अपने मोबाइल फोन को साथ में रखना होगा. आप जैसे हर जगह (दुकान/शापिंग मॉल) पेमेंट करने के लिए क्यूआर कोड का इस्तेमाल करते हैं, वैसे ही एटीएम से पैसे निकालने के लिए करना होगा.
Apple यूजर्स के लिए बदलेगा ये नियम
1 जून से Apple के नियमों में बदलाव आ रहा है. भारतीय रिजर्व बैंक के आगामी नियमों के अनुसार, यूजर अब ऐप स्टोर पर खरीदारी या सदस्यता के लिए अपने क्रेडिट और डेबिट कार्ड का उपयोग नहीं कर पाएंगे. साथ ही आईक्लाउड+ और ऐपल म्यूज़िक जैसे ऐपल सब्सक्रिप्शन कार्ड से पेमेंट नहीं किया जा सकेगा.
कंपनी यूजर्स के कार्ड की जानकारी फाइल को स्टोर नहीं करेगी. जिसकी वजह से यूजर केवल Google Pay या PayTm जैसे UPI- आधारित प्लेटफॉर्म का उपयोग करके भुगतान कर पाएंगे.
नहीं ले पाएंगे अमेजन की ये सुविधा
दुनिया में कई लोग ऐसे हैं, जिन्हें किताबों की जगह ऑनलाइन बुक्स पढ़ने का शौक है. लेकिन 1 जून से एंड्रायड ऐप यूजर्स ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन (Amazon) से ई-बुक्स की खरीददारी नहीं कर पाएंगे। अमेजन पर ई-बुक्स की बिक्री बंद करने के पीछे की वजह नई गूल प्ले स्टोर पॉलिसी (Google Play Store Policy) है.
दरअसल गूगल की तरफ से प्ले स्टोर के सभी डेवलपर्स के लिए नई बिलिंग पॉलिसी शुरू की है. Amazon ने एपल एप स्टोर बिलिंग नीतियों के अनुसार 2011 में ios डिवाइस से डिजिटल बुक बायिंग सपोर्ट को हटा दिया है. Google Play Store अब एक पॉप-अप दिखाता है जो कहता है कि गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) पॉलिसी के अनुपालन में रहने के लिए ऐप से नई बुक नहीं खरीद पाएंगे.
ये भी पढ़ें : Smartphone आने के बाद क्यों हो गए ये गैजेट गायब, जानें कारण