यह कंपनी एक फोन पर घर बैठे फ्री में दे रही ऑक्सी मीटर, यहां से लें मोबाइल नंबर

 
यह कंपनी एक फोन पर घर बैठे फ्री में दे रही ऑक्सी मीटर, यहां से लें मोबाइल नंबर

कोरोना की दूसरी लहर में लोगों को ऑक्सी मीटर के लिए काफी परेशान होना पड़ रहा है. वहीं कई बड़े दुकानदार जिनके पास ऑक्सी मीटर है वह मनचाहे दाम मांग रहे हैं जिससे हर कोई इस ऑक्सी मीटर को नहीं खरीद सकता है. अब ऐसे लोगों की मदद के लिए हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (Hindustan unilever Limited) अपना हाथ आगे बढ़ाया है. यह कंपनी जरूरतमंद लोगों को सिर्फ एक मिस्ड कॉल पर फ्री में ऑक्सी मीटर उपलब्ध कराएगी.

आपको बता दें कि हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड कंपनी ने केवीएन फाउंडेशन और होम हेल्थकेयर कंपनी पोर्टिया से हाथ मिलाया है. यह सुविधा अभी नई दिल्ली और बेंगलुरू के लोगों के लिए ही है. मिशन होप के तहत एचयूएल जरूरतमंद लोगों को फ्री में ऑक्सीजन नापने की मशीन देगी.

WhatsApp Group Join Now

इस नंबर पर करनी होगी कॉल

जरूरतमंद लोगों को ऑक्सी मीटर फ्री में लेने के लिए 08068065385 पर मिस्ड कॉल करनी होगी. इसके बाद कंपनी की तरफ से आपके पास कॉल की जाएगी जिसको समस्या की जानकारी देनी होगी. फिर मिशन होप की टीम आपके घर पर ऑक्सी मीटर की डिलीवरी करेगी. इसके सात ही टीम का एक वॉलंटियर मरीज के परिवार के लोगों को मशीन चलाने का तरीका भी बताएगा.

एचयूएल कंपनी ने अब तक 5,000 से ज्यादा ऑक्सी मीटर विदेश से मंगवाए हैं. मिशन होप के तहत ऑक्सी मीटर का प्रयोग करने के बाद इसे अच्छे से साफ कर दूसरे जरूरतमंद व्यक्ति को दिया जाएगा. जिससे सभी की जरूरत को पूरा किया जाए और सभी की समस्या का समाधान हो सके.

ये भी पढ़ें: आज शाम तक सस्ते दामों में खरीदें सोना, सरकार दे रही यह ऑफर

Tags

Share this story