घर बैठे गेम खेलकर महीने में 36 लाख रुपये कमा रहा ये शख्स, जानिए कैसे होती है इतनी मोटी कमाई

 
घर बैठे गेम खेलकर महीने में 36 लाख रुपये कमा रहा ये शख्स, जानिए कैसे होती है इतनी मोटी कमाई

अगर आप भी मोबाइल में गेम खेलने के शौकीन हैं तो यह शौक आपको अच्छी खासी कमाई करा सकता है. हालांकि भारत में भी कई ऐसे गेम हैं जो आपको रुपया कमा सकते हैं. कोरोना काल में साउथ कोरिया (South Korea) के एक 24 वर्षीय युवक ने घर बैठे गेम खेलकर महीने में 36 लाख रुपये तक कमाए हैं, जो कि एक छोटा सी कमाई नहीं है. हालांकि ये युवक कम्प्यूटर पर गेम खेलकर इतना पैसा कमा रहा है. आइए बताते हैं इस व्यक्ति की कहानी...

ये शख्स साउथ कोरिया के किम मिन-क्यो हैं. किम साउथ कोरिया की राजधानी सोल में अपनी मां के साथ रहते हैं. वह एक स्टोर रूम में बैठकर वीडियो गेम खेलते रहते हैं. हालांकि वह दिन में 15-15 घंटे तक इस वीडियो गेम को खेलते रहते हैं, इस कारण ही उनकी हर महीने की इनकम 50,000 डॉलर (भारतीय करेंसी के हिसाब से 36 लाख रुपये) तक हो जाती है.

WhatsApp Group Join Now

ऐसे होती है गेम से कमाई

दरअसल किम के ढेरों फैंस हैं जो कि उनके गेम को लाइव देखते रहते हैं, जिससे की उन्हें अच्छी खासी कमाई होती है. किम अपने फैंस को हंसाने के लिए मजेदार कमेंटरी करते रहते हैं. साउथ कोरिया में इस लाइव स्ट्रीमर को ब्रॉडकास्ट जॉकी या बीजे के नाम से भी जाना जाता है. आपको बता दें कि किम साउथ कोरिया में कमाई करने वाले टॉप 1% लोगों में शामिल हैं. जबकि वह किसी चीज के ज्याद शौकीन नहीं हैं.

वहीं किम के इस गेम में 400,000 से अधिक सब्सक्राइबर्स तो हैं ही इसके अलावा वह यूट्यूब पर एड, स्पॉन्सरशिप, फेन डोनेशन या यहां तक कि अपने लाइवस्ट्रीम के बीच में लोकल एनर्जी ड्रिंक्स पीकर भी पैसा कमाते हैं. जबकि किम अपनी वीडियोज को अफ्रीकाटीवी और यूट्यूब पर शेयर कर के भी पैसा कमा लेते हैं.

गौर करने वाली बात है कि लाइवस्ट्रीमर्स के लिए कोरोना वायरस का समय काफी अच्छा रहा है. क्योंकि इस दौरान लोग घर पर ही रहे. पिछले साल दक्षिण कोरिया में लोगों से घर पर रहने की अपील की गई थी. इससे यूट्यूब के दुनिया भर में दर्शकों की संख्या में भारी बढ़ने से लाइवस्ट्रीमर्स ने खूब मोटी कमाई की है.

LOTTERY से पैसा कमाने का एक शॉर्ट-कट ज़रिया भी है। क्या आप सभी ने भी आज़माया है लॉट्री में किस्मत का ताला

https://youtu.be/gQNOq2hr64I

ये भी पढ़ें: आज इन बैंकों के शेयर लुढ़कने से निवेशकों के छूटे पसीने, देखें लिस्ट

Tags

Share this story