बैंकों से भी अधिक ब्याज दे रही केंद्र सरकार की ये स्कीम, इतने सालों में दोगुना करें पैसा! जानिए डिटेल्स

 
बैंकों से भी अधिक ब्याज दे रही केंद्र सरकार की ये स्कीम, इतने सालों में दोगुना करें पैसा! जानिए डिटेल्स

कोरोना काल के बाद से लोगों ने अपना पैसा बचाने में अधिक फोकस कर रखा है, क्योंकि ऐसी आपदा में सेविंग अकाउंट लोगों के घर चलाने में काफी मददगार साबित रहे हैं. इसलिए अगर आप अपना पैसा बैंक से भी अधिक ब्याज पर देना चाहते हैं तो इसके लिए केंद्र सरकार की एक जबरदस्त स्कीम है, जिसमें आपको सबसे अधिक ब्याज मिल रहा है.

दरअसल, केंद्र सरकार की इस स्कीम का नाम किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra) है जो कि पोस्ट ऑफिस में आपको आसानी से मिल जाएगी. इस स्कीम की खासियक ये है कि इस पर चक्रवृद्धि ब्याज यानी कंपाउंडिंग भी मिलता है, जो कि शायद कोई बैंक भी नहीं देती है.

ऐसे उठाएं Kisan Vikas Patra का फायदा

पैस निवेश करने से पहले आपको इस स्कीम के तहत पोस्ट ऑफिस से आपको एक किसान विकास पत्र सर्टिफिकेट खरीदना होगा. जिसमें आप 1,000, 5,000, 10,000 और 50,000 के तौर पर अपना पैसा निवेश कर सकते हैं. हालांकि इसके लिए आपकी उम्र 18 सास से ऊपर होनी चाहिए.

WhatsApp Group Join Now

बताते चलें कि इस स्कीम में आप 1,000 रुपये इनवेस्ट कर सकते हैं, इसमें अधिकतम निवेश करने के लिए कोई लिमिट नहीं है. इस स्कीम के तहत सिर्फ 124 महीनों में आपका पैसा दोगुना हो जाएगा. किसान विकास पत्र में आपको 6.9 प्रतिशत की दर से ब्याज का फायदा मिलेगा.

ये भी पढ़ें: बचपन में दादी माँ से मिलने वाले 2 रुपये के इस सिक्के की कीमत आज लाखों में मिल रहीं हैं

रोजाना 5-10 मिनट काम करके स्मार्टफोन से घर बैठे कमाएं 50 हजार रूपये महीना

https://youtu.be/BFBav2ERy7c

Tags

Share this story