Tips: जानिए किस उम्र में कैसा होना चाहिए इंश्योरेंस पोर्टफोलियो, होगा आपको जबर्दस्त फायदा
![insurance](https://hindi.thevocalnews.com/static/c1e/client/109282/uploaded/8283c291d90674814e76024aff807cbd.jpg?width=730&height=420&resizemode=4)
Tips: हर उम्र के लोगों के लिए वित्तीय सुरक्षा की जरूरतें अलग- अलग होती हैं। हालांकि युवा अवस्था में जितना जल्द इंश्योरेंस खरीदेंगे, आगामी वर्षों में उसकी लागत उतनी ही कम हो जाएगी। लाइफ इंश्योरेंस महत्वपूर्ण फाइनेंशियल इंस्ट्रूमेंट इसलिए है कि यह न सिर्फ कमाने वाले के लिए वित्तीय सुरक्षा ऑफर करता है, बल्कि बचत और निवेश के मौके भी मुहैया कराता है। आइए जानते हैं कि किस उम्र में किस तरह का इंश्योरेंस खरीदना फायदेमंद हो सकता है।
1. 25 से 30 वर्ष
इस उम्र में आमतौर पर कमाई की शुरुआत होती है। उम्र के इस पड़ाव में सुनहरे भविष्य के लिए पर्सनल वेल्थ क्रिएशन के साथ ही माता-पिता को वित्तीय सुरक्षा देना भी जरूरी होता है। ऐसे में 50 लाख से 1 करोड़ रुपए के टर्म प्लान के साथ ही निवेश और बीमा के संयोजन के लिए अपनी आमदनी का 10% यूलिप (यूनिट लिंक्ड पॉलिसी) में निवेश करना अच्छा रहता है।
2.
30 से 40 वर्ष
इस उम्र में व्यक्तिगत सुरक्षा के साथ ही परिवार की वित्तीय सुरक्षा के लिए फ्लेक्सिबल टर्म प्लान अहम हो जाते हैं। इसके अलावा चाइल्ड प्लान और गारंटीड इनकम प्लान के जरिये आप शॉर्ट टर्म और लंबी अवधि के लक्ष्य साध सकते हैं। इसमें एन्युटी प्लान शामिल करके रिटायरमेंट के लिए स्थिर आय की व्यवस्था कर सकते हैं।
3. 40 से 50 वर्ष
इस उम्र में तिहरी जिम्मेदारी होती है। बुजुर्ग माता-पिता के अलावा पत्नी और बढ़ते बच्चों की जरूरतों के लिए पैसे की जरूरत बढ़ जाती हैं। वर्तमान के साथ भविष्य सुरक्षित रखने पर भी ध्यान देना होता है। इस लिहाज से टर्म प्लान के साथ ही क्रिटिकल इलनेस राइडर, 平 गारंटीड मनी बैक प्लान और रिटायरमेंट प्लान भी लें।
4 50 से 60 वर्ष और उसके बाद
रिटायरमेंट की तरफ बढ़ती उम्र और उसके बाद बढ़ते चिकित्सा के लिए पहले ही इंतजाम कर लेना चाहिए। इस दौरान पोर्टफोलियो लाइफ इंश्योरेंस के अलावा इस राइडर लेना न भूले।