टोल टैक्स: कितने लाख करोड़ रुपए की कमाई टोल टैक्स से होगी? नितिन गडकरी ने बताया

 
टोल टैक्स: कितने लाख करोड़ रुपए की कमाई टोल टैक्स से होगी? नितिन गडकरी ने बताया

केंद्रीय मंत्री Nitin Gadkari द्वारा मंगलवार को कहा गया है कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण यानी NHI की टोल टैक्स से होने वाली कमाई में जबरदस्त तेजी की बहुत ज्यादा उम्मीद है। अगले तीन साल में यह कमाई 40,000 करोड़ रुपये सालाना से बढ़कर 1.40 लाख करोड़ रुपये होने की संभावनाएं है। जो कि हमारे देश भारत के अर्थव्यवस्था को आगे की ओर ले जाने का एक महत्वपूर्ण वजह बन सकता है।

https://twitter.com/DrShivanii991/status/1471439090025320449?t=v0razoHhcjVnNMKvSC9UEw&s=19

वही सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री द्वारा एक कार्यक्रम में बोला गया है कि, हर साल यातायात में हो रही वृद्धि को देखते हुए भारत के बुनियादी ढांचा क्षेत्र में निवेशकों के लिए एक बड़ा अवसर है। और इस क्षेत्र में निवेशकों को आमंत्रित करते हुए यह भी कहा की, भारतीय अर्थव्यवस्था का आकार लगातार बढ़ता जा रहा है। साथ ही बुनियादी ढांचा परियोजनाओं पर रिटर्न की दर भी बढ़ ही रही है। इसलिए निवेशक आएं और बुनियादी ढांचा क्षेत्रों में निवेश करें।

WhatsApp Group Join Now

गडकरी ने साफ तौर पर यह भी कहा कि सुलह समितियों को बुनियादी ढांचा से संबंधित परियोजनाओं पर जल्द ही 3 महीनों के भीतर फैसला कर लेना चाहिए। अगर फैसले लेने में देरी हुई तो परियोजनाओं में लगने वाली लागत में बढ़ोतरी होगी| इसी वजह से NHI ने तीन सदस्यीय स्वतंत्र विशेषज्ञों की तीन समितियां गठित की है जोकि,दावों के तेज और आपसी सुलह से निपटा सके।

इसे परियोजनाओं के प्रक्रियाओं को जल्द पूरा होने में मदद मिलेगी। और जितनी जल्दी यह प्रक्रिया है पूर्ण होंगी, उतने ही जल्दी परियोजनाओं का लाभ उठा सकते हैं।

https://youtu.be/B0cBgLTqDjk

ये भी पढ़ें: Maruti Alto पर मिल रहा है 48 हजार रुपये का भारी डिस्काउंट, जानिए कैसे मिलेगा ऑफर

Tags

Share this story