Tomato Price: पिछले महीने टमाटर ने मचाया था हाहाकार, अब 250 रुपए से 15 रुपए किलो पर आया ,सड़कों पर फेंकने को मजबूर किसान

 
Tomato Price: आसमान से जमीन पर गिरे टमाटर के रेट, 20 अगस्त से 40 रुपये प्रति किलो उपलब्‍ध


Tomato Price:अब महीने भर पहले टमाटर को लेकर हाहाकार मचा था।  देशभर में हुई भारी बारिश के कारण टमाटर की कम आवक कम होने से जुलाई-अगस्त में इसके भाव 250 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गए थे। यहां तक कि कई किसान ऊंचे दामों पर टमाटर बेचकर करोड़पति हो गए थे। लेकिन अब हालात बदल गए हैं। 250 रुपए किलो बिकने वाला टमाटर अब रिटेल बाजार में 15 रुपए किलो पर आ गया है। इसके दाम गिरने से किसानों को नुकसान हो रहा है। वहीं, किसानों के अनुसार थोक में इसके दाम 4 से 5 रुपए प्रति किलो पर आ गए हैं। किसानों का कहना है कि लागत भाड़ा और मजदूरी भी नहीं निकल पा रही। इसलिए किसान मंडी ना जाने वाले टमाटर को फेंक रहे हैं। व्यापारी भी मार्केट में बहुत कम आ रहे हैं। अंध्रप्रदेश में तो किसान टमाटर फेंकने को मजबूर हैं। 

सरकार से एक्सपोर्ट बढ़ाने की मांग

किसानों की मांग है कि सरकार टमाटर का एक्सपोर्ट बढ़ाए। भारत का टमाटर बांग्लादेश, नेपाल, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), कतर, सऊदी अरब और ओमान सहित कई देशों में जाता है। एक्सपोर्ट बढ़ने से किसानों में सही दाम मिलने की उम्मीद है।

WhatsApp Group Join Now

टमाटर के दामों में कमी के कारण

देश में फिलहाल बाढ़ के हालात नहीं हैं, लिहाजा सब्जियों को नुकसान नहीं हो रहा।टमाटर की नई फसल आ गई है, जो अच्छी रही है, इससे दाम कम हुए हैं।सरकार ने नेपाल से टमाटर इम्पोर्ट किया, इससे भी दामों में गिरावट आई।
जुलाई-अगस्त में 250 रुपए पर टमाटर के दाम पहुंच गए थे।

राज्यों में टामटर की कीमत 

यदि हम टमाटर के भाव की बात करे, तो इसका भाव भारत में राज्यों और शहरों के अनुसार अलग-अलग है | एक औसत रूप से इसका भाव 30 रुपये से लेकर 50 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है। राजस्थान की राजधानी जयपुर में टमाटर की आवक स्थिति सामान्य है,जिसकी वजह से टमाटर के भाव बढ़े हुए चल रहे है। यदि हम यहाँ की मंडी की बात करे, तो यहां 6750 रुपये से लेकर 8110 रुपये प्रति क्विंटल का भाव चल रहा है । भारत की राजधानी दिल्ली में टमाटर यहाँ के समीपवर्ती राज्यों से आता है, जिसमें मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और हरियाणा शामिल है। बारिश की वजह से फसलों के प्रभावित होने से इसके उत्पादन और सप्लाई में काफी कमी देखने को मिल रही है| यदि हम वर्तमान समय की बात करे, तो इस समय 3550 रुपये से लेकर 5700 रुपये प्रति क्विंटल का भाव चल रहा है|
 

Tags

Share this story