Tomato Price Today: 2 महीने और सस्ते टमाटर उम्मीदों पर फिरेगा पानी, जानिए कितने में बिक रहा किचन का राजा
Tomato Price Today: आखिर कहते हैं कि हर किसी का समय आता है इस बार बाजार में सब्जियों की बात करें तो टमाटर की राजा हैं जीहां महंगे टमाटर से लोग परेशान हैं। भारी बारिश से टमाटर की फसल क्या खराब हुई, लोगों की पहुंच से टमाटर बहुत दूर चला गया है। ऐसे में रेट हाई हो गए हैं।
लोगों की थाली से दूर हुआ टमाटर
दुकानदारों का कहना है कि लोगों ने तो टमाटर खरीदना ही बंद कर दिया है.जो लोग खरीदते भी है वह एक पाव से ज्यादा नहीं खरीद रहे हैं। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि अब टमाटर रीवा वासियों के थाली से दूर होता जा रहा है। टमाटर के भाव नीचे आने के बजाय और चढ़ रहे हैं.बुधवार से लेकर शुक्रवार तक टमाटर 200 रुपए किलो के भाव बिका। दरअसल इस दिन एक भी गाड़ी टमाटर की मंडी नहीं आई है। इस वजह से जो स्टॉक बचा है उसे ऊंचे दामों में बेचा जा रहा है। यही वजह है किसी समय दस से पंद्रह रुपए किलो मिलने वाला टमाटर बीते एक माह से लगातार महंगा हो रहा है।
बेंगलुरू से टमाटर की सप्लाई
शहर में टमाटर के रेट सुनकर ही लोग हैरान हो रहे है. दरअसल रीवा सहित आसपास के जिले में टमाटर इन दिनो बेंगलुरू से आ रहा है.वहां भी टमाटर महंगा है। दूरी होने की वजह से भाड़ा भी ज्यादा लगता है. और लोकल में टमाटर का उत्पाद कम हो गया है.यही वजह है की रीवा में टमाटर के दाम आसमान छूने लगे है.टमाटर जब सस्ता था तो प्रतिदिन 4 हजार कैरेट आता था. लेकिन अब 500 कैरेट भी मुश्किल से आ रहा है. अभी टमाटर के भाव से जल्दी राहत की उम्मीद तो नही है।