Tomato Price: आसमान से जमीन पर गिरे टमाटर के रेट, 20 अगस्त से 40 रुपये प्रति किलो उपलब्‍ध

 
Tomato Price: आसमान से जमीन पर गिरे टमाटर के रेट, 20 अगस्त से 40 रुपये प्रति किलो उपलब्‍ध

Tomato Price: आसमान से जमीन पर गिरे टमाटर के रेट, जी हां केंद्र सरकार ने 20 अगस्त से ₹40 प्रति किलो टमाटर बेचने का ऐलान किया है। डिपार्टमेंट ऑफ कंज्यूमर ने NCCF और NAFED को ₹40 प्रति किलो टमाटर भेजने को कहा है, हर दिन टमाटर के दाम बढ़ते ही जा रहे थे जिसे आम जनता की कमर टूट ही जा रही थी। कई लोगों के लिए टमाटर खाना काफी मुश्किल हो गया था, क्योंकि इस पर दिन है निकाई में टमाटर ₹300 किलो तक के दाम हुए थे लेकिन अब इसी बीच राहत की खबर आ गई है। 

आपको बता दें कि टमाटर की सप्लाई में सुधार थोक और रिटेल बाजार में कीमतों में गिरावट के बाद उपभोक्ता मामलों ने मंत्रालय ने एनसीसीएफ और नेफेड को ₹40 प्रति किलोमीटर भेजने को कहा गया है। इससे पहले 15 अगस्त से स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सरकार ने ₹50 प्रति किलो मीटर भेजने के निर्देश दिए थे, लेकिन महज 5 दिनों में सरकारी एजेंसियों की ओर से बेचे जाने वाले टमाटर के भाव में ₹10 प्रति किलो की कटौती एक बार फिर से की गई है, जिससे आम जनता को राहत मिली है। 

WhatsApp Group Join Now

इसके साथ ही मंत्रालय ने यह भी बताया कि 14 जुलाई 2023 से दिल्ली एनसीआर में सस्ते दामों पर रिटेल मार्केट में टमाटर बेचने की शुरुआत हुई थी, जिससे आम लोगों को महंगे टमाटर से राहत दिलाई गई। 14 जुलाई से लेकर अब तक नेफेड और एचसीएफ ने 15 लाख किलो टमाटर खरीद कर खुदरा बाजार में बेचा है, दिल्ली एनसीआर के अलावा राजस्थान के जोधपुर, कोटा, उत्तर प्रदेश, के लखनऊ, कानपुर ,वाराणसी, प्रयागराज, और बिहार जैसे कई शहरों में टमाटर कम दामों में बेचा जा रहा है। 

दरअसल टमाटर महंगा होने का कारण यह था, कि बारिश के चलते फसल को काफी सारे नुकसान हुए थे, जिसके चलते देश के कई राज्यों में टमाटर का भाव 250 से ₹300 प्रति किलो तक चला गया था। जिसके बाद एनसीसीएफ और नेफेड में ₹90 किलो में टमाटर बेचना शुरू किया था, 16 जुलाई 2023 से कीमतों को घटाकर ₹80 प्रति किलो कर दिया गया 20 जुलाई से कीमतें घटा कर ₹70 और स्वतंत्र दिवस से ₹50 प्रति किलो और अब ₹40 प्रति किलोमीटर बेचने का फैसला किया गया है। 

Tags

Share this story