5,000 करोड़ का लोन लिया और 500 करोड़ में निपटा दिया, जानें कंपनी ने ऐसा क्या किया
कई बार लोग लोन (Loan) तो ले लेते हैं पर समय पर जमा नहीं कर पाते हैं जिसके बाद उनके खिलाफ नोटिस जारी किया जाता है. फिर भी बैंक में रकम न जमा करने पर व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाती है या फिर आखिर में लोनकर्ता को दिवालिया घोषित कर दिया जाता है. ऐसा ही एक मामला चेन्नई में सामने आया है जहां पर कंपनी ने 5,000 करोड़ का लोन लिया और सिर्फ 500 करोड़ रुपये ही जमाकर के उसे निपटा दिया. आइए बताते हैं इस कंपनी का क्या है पूरा मामला...
चेन्नई की कंपनी शिवा इंडस्ट्रीज एंड होल्डिंग (Siva Industries and Holdings) ने आईडीबीआई (IDBI) बैंक से 5,000 करोड़ रुपये का लोन लिया और मामला अदालत तक न जाए इसलिए कंपनी ने 500 करोड़ रुपये देकर बाहर ही खत्म कर दिया. यह हम नहीं कह रहे हैं इस बात की पुष्टि आईडीबीआई बैंक ने की है.
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक बैंक ने एक बयान में बताया है कि पिछले हफ्ते ज्यादातर लेनदारों ने कंपनी के खिलाफ दिवालिया की कार्रवाई को वापस लेने के पक्ष में वोट किया था. रिपोर्ट में कहा गया है कि इसी के चलते समझौता किया गया है. हालांकि अभी इस मामले में नैशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल की मंजूरी नहीं आई है. वहीं कंपनी के लेनदारों में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और मलेशिया की मैक्सिस कम्युनिकेशंस बीएचडी शामिल है.
जानें कौन है कंपनी का मालिक
आपको बता दें कि चेन्नई के मशहूर बिजनेसमैन सी शिवशंकरन शिवा इंडस्ट्रीज एंड होल्डिंग कंपनी के मालिक हैं. उन्होंने टेलीकॉम कंपनी एयरसेल (Aircel) और कॉफी चेन बरिस्ता (Barista) की स्थापना भी की थी. एक बार उन्हें आईडीबीआई लोन केस में सीबीआई की जांच का सामना करना पड़ा था.
ये भी पढ़ें: फ़रवरी माह में नए ग्राहकों को जोड़ने में जियो ने एयरटेल को पछाड़ा: TRAI