Top Religious Tours: OMG! अब OYO करवाएगा श्रद्धालुओं को धार्मिक यात्रा, टॉप-3 में इन धार्मिक स्थलों को दी प्राथमिकता

  
Top Religious Tours: OMG! अब OYO करवाएगा श्रद्धालुओं को धार्मिक यात्रा, टॉप-3 में इन धार्मिक स्थलों को दी प्राथमिकता

Top Religious Tours: भीषण गर्मी में अगर आप भी किसी धार्मिक स्थल पर यात्रा करने का विचार विमर्श कर रहें है, तो यह खबर केवल और केवल आपके लिए ही है. ओयो की ‘इंडिया ट्रेजर ट्रोव ऑफ कल्चरल ट्रैवल' ने एक लिस्ट जारी की है, जिसमें भगवान शिव की वाराणसी, भगवान हनुमान की तिरुपति बालाजी, भगवान जग्गंनाथ की पुरी, सिखों के पवित्र मंदिर "अमृतसर" जैसे तीर्थस्थलों को टॉप पर जगह दी गई है. ट्रैवल सेक्टर की टेक्नोलॉजी कंपनी ओयो की ओर से एक रिपोर्ट जारी की गई है, जिसमें इस बात की जानकारी दी गई है.

ओयो की ‘इंडिया ट्रेजर ट्रोव ऑफ कल्चरल ट्रैवल-2022’ की जारी हुई रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि पिछले साल यानि साल 2021 की तुलना में 3.5 गुना की बढ़ोतरी के साथ जम्मू-कश्मीर की गर्मियों कि राजधानी श्रीनगर ने 2022 में कल्चरल डेस्टिनेशन के लिए सबसे ज्यादा बुकिंग की गई है. इस तरह की बुकिंग में सबसे ज्यादा इजाफा श्रीनगर में देखने को मिला है. सैलानी श्रीनगर टूरिज्म का काफी लुफ्त उठा रहें है, जिसके बाद से देश-विदेश से ट्रैवलर प्रमुखता से श्रीनगर का चयन कर रहें है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें की ओयो की ‘इंडिया ट्रेजर ट्रोव ऑफ कल्चरल ट्रैवल-2022’ जारी रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि श्रीनगर के अलावा, जम्मू-कश्मीर में पहलगाम और जम्मू को भी भारत में शीर्ष सांस्कृतिक स्थलों में जगह दी गई है. पहले टूरिस्ट जम्मू और पहलगाम को घूमने के लिए चुनते थे, लेकिन अब इन दोनों जगहों के साथ-साथ लोग श्रीनगर को भी चुन रहें है.

इस साल जनवरी से अप्रैल के बीच ओयो के बुकिंग आंकड़ों के विश्लेषण के अनुसार, साल 2022 में लोगों का आध्यात्मिक केंद्र में वाराणसी लोकप्रिय तीर्थ स्थलों की लिस्ट में सबसे ऊपर रहां है. भगवान शिव के भक्त दुनिया में हर जगह है, देवों के देव महादेव के प्रति लोगों का अटूट प्रेम और विश्वास है. उत्तर प्रदेश की वाराणसी के बाद सबसे ज़्यादा लोकप्रिय स्थलों में तिरुपति बालाजी, पुरी, अमृतसर और शिरडी का नंबर आता है. आपको बता दें की भारत के शीर्ष पांच सांस्कृतिक स्थलों में श्रीनगर, पहलगाम, बोधगया, शिरडी और जम्मू शामिल हैं.

ओयो के वरिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्पाद और मुख्य सेवा अधिकारी श्रीरंग गोडबोले ने बयान में कहा है की, ‘‘भारत की पर्यटन अर्थव्यवस्था में सांस्कृतिक पर्यटन का हमेशा से ही मुख्य योगदान रहा है. आपका ज्ञानवर्धन करने के लिए बता दें की OYO Rooms के फाउंडर रितेश अग्रवाल ने मात्र 19 साल की उम्र में ही ओयो रूम्स की शुरुआत की थी और आज वे देश के सबसे युवा बिलिनेयर की सूची में काबिज़ हैं। रितेश अग्रवाल की ओयो रूम्स (Oyo Rooms) देश की सबसे कामयाब इंटरनेट कंपनियों की लिस्ट में फ्लिपकार्ट (20 अरब डॉलर) और पेटीएम (10 अरब डॉलर) के बाद तीसरी बड़ी कंपनी बन गई है.

यह भी पढ़ें: Divya Kashi Yatra : आर्थिक तंगी के बावजूद घूमना है Varanasi ? तो दिव्य काशी यात्रा पैकेज को चुने

Share this story

Around The Web

अभी अभी