Trains: रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनें की शुरू, इन पांच राज्यों के लोगों को मिलगी राहत

 
Trains: रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनें की शुरू, इन पांच राज्यों के लोगों को मिलगी राहत

Special Trains: देश में जिस तेजी से कोरोना (Coronavirus) फैल रहा है उसी तेजी से लोग घर को भाग रहे हैं. इसी को देखते हुए रेलवे ने पांच राज्यों के लोगों को राहत देने के लिए कई ट्रेनें शुरू कर दी हैं. जिससे लोग आसानी से सफर कर के घर को लौट सकें. रेलवे ने इसकी एक लिस्ट भी जारी की है. आइए बताते हैं कि कौन सी ट्रेन किस समय और कहां से चलेगी...

वहीं यात्रियों के लिए अहमदाबाद-समस्तीपुर स्पेशन ट्रेनों में शयनयान श्रेणी के 15, साधारण द्वितीय श्रेणी के 05, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 और एसएलआरडी के 02 कोचों सहित कुल 23 कोच लगे होंगे. जिससे हर वर्ग के लोग आसानी से सफर कर सकें. वहीं, मुंबई-समस्‍तीपुर के बीच चलने वाली स्‍पेशल ट्रेनों में शयनयान श्रेणी के 15, साधारण द्वितीय श्रेणी के 05, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 1 और एसएलआरडी के 02 कोचों सहित कुल 23 कोच लगे होंगे.

WhatsApp Group Join Now

ये है ट्रेनों का समय

09453/09454 अहमदाबाद- समस्तीपुर-अहमदाबाद ट्रेन अहमदाबाद से 18 अप्रैल, 25 अप्रैल और 02 मई, 2021 यानी प्रत्येक रविवार को अहमदाबाद से 15.25 बजे चलेगी. वहीं 09454 समस्तीपुर- अहमदाबाद वाली ट्रेन 21 अप्रैल 28 अप्रैल और 05 मई, 2021 यानी प्रत्येक बुधवार को समस्तीपुर से 06.20 बजे चलेगी. वहीं 09049 मुम्बई सेन्ट्रल -समस्तीपुर वाली ट्रेन 15 अप्रैल के बाद 22 और 29 अप्रैल 2021 को मुंबई सेंट्रल से 11.05 बजे प्रस्थान करेगी. 09050 समस्तीपुर-मुम्बई सेन्ट्रल वाली ट्रेन 17 अप्रैल, 24 अप्रैल और 01 मई, 2021 को समस्तीपुर से 20.15 बजे प्रस्थान करेगी. 

ये भी पढ़ें: फ्लाइट में सफर करने से पहले यात्री जान लें ये नए नियम

Tags

Share this story