Uber के ड्राइवरों ने भेदभाव कर 14 बार केंसिल की महिला की राइड, 8 करोड़ का लगा जुर्माना

कहते हैं कि कभी भी किसी व्यक्ति के साथ भेदभाव नहीं करना चाहिए. अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को बे एरिया की एक नेत्रहीन महिला से भेदभाव करना ऊबर (Uber) को महंगा पड़ा गया. Uber के ड्राइवरों ने एक नेत्रहीन महिला की राइड को 14 बार केंसिल कर दिया. इसको लेकर महिला ने अमेरिका की अदालत का दरवाजा खटखटाया. सैन फ्रांसिस्को की अदालत के आदेश पर ऊबर कंपनी को लगभग 8 करोड़ का हर्जाना देना पड़ेगा.
सैन फ्रांसिस्को बे एरिया में रहने वाली नेत्रहीन लीसा ने बताया कि उबर के टैक्सी चालकों के कारण मैं अपने काम, बर्थडे सेलिब्रेशन, क्रिसमस पर चर्च भी नहीं पहुंच पाई हूं. उन्होंने बताया कि कई बार टैक्सी चालकों ने मुझे अंधेरे और बारिश में उनके गाइड डॉग और उन्हें ले जाने से मना कर दिया. उन्होंने बताया कि टैक्सी चालकों ने उनके साथ 14 से ज्यादा बार ऐसा किया है. महिला का उबर पर आरोप है कि उसने नेत्रहीन महिला के साथ भेदभाव किया है.
दो टैक्सी चालकों ने किया दुर्व्यवहार
पीड़ित लीसा ने यह भी कहा कि उबर टैक्सी चालकों ने उनसे दुर्व्यवहार भी किया है. इसको लेकर उन्होंने उबर से भी शिकायत भी की थी लेकिन उस पर कोई सुनवाई नहीं हुई. फिर उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. अब कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए उबर पर लगभग 8 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है.
आपको बता दें कि अमेरिकी कानून के तहत जहां नेत्रहीन व्यक्ति जाता है वहां गाइड डॉग को ले जाने की इजाजत होती है. वहीं उबर के प्रवक्ता ने इन आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि उबर ऐप का इस्तेमाल करने वाले ड्राइवरों से अपेक्षा की जाती है कि वे लोगों को उनके सर्विस एनिमल के साथ सेवा दें और अन्य कानूनों का पालन करें.
ये भी पढ़ें: Hyundai I10 कार को बिना Emi के मात्र 1.78 लाख रुपये देकर लाएं घर, जानें क्या है ऑफर