UIDAI: आधार कार्ड से संबंधित समस्याओं का घर बैठे होगा तुरंत समाधान,यहां जानिए पूरी डिटेल

 
UIDAI: आधार कार्ड से संबंधित समस्याओं का घर बैठे होगा तुरंत समाधान,यहां जानिए पूरी डिटेल

सरकार द्वारा एक दशक पहले लॉन्च हआ आधार कार्ड आज सभी भारतीय नागरिक की पहचान बन चुका है,  Unique Identification Authority of India(UIDAI) के CEO सौरभ गर्ग पहले ही बता चुके हैं कि अब तक देश में 131 करोड़ जनता आधार कार्ड से जुड़ चुके हैं।आज आधार कार्ड हमारी भारतीयता का सबसे बड़ा पहचान पत्र है। जिसका शायद एक दशक से पहले नामोनिशान नहीं था। यह तो है की सभी भारतीय को एक स्तर पर जोड़ने में आधार का बहुत बड़ा योगदान है,चाहे वृद्ध हो ,वयस्क हो , बच्चे हो, अमीर हो या गरीब। इसीलिए आधार संबंधित समस्याओं के लिए UIDAI ने एक नंबर जारी किया है जहां पर हमें आधार संबंधित सभी समस्याओं का तुरंत समाधान मिलेगा।

UIDAI ने जारी किया नंबर

आधार जारी करने वाली संस्था UIDAI की ओर से एक खास नंबर जारी किया है, जिस पर 24 घंटे में कभी भी फोन करके अपनी समस्या दूर कर सकते हैं।आपको आधार से जुड़ी किसी भी परेशानी के लिए सिर्फ 1947 पर कॉल करना है और आपकी सारी परेशानी आसानी से दूर हो जाएगी। यह नंबर करीब 12 भाषाओं में काम करता है तो किसी भी राज्य के लोग इस नंबर पर कॉल करके संपर्क कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
UIDAI: आधार कार्ड से संबंधित समस्याओं का घर बैठे होगा तुरंत समाधान,यहां जानिए पूरी डिटेल
image credit: representetive image

बिल्कुल फ्री है ये नंबर

यह नंबर पूरी तरह से फ्री है यानी इस नंबर पर कॉल करने का कोई चार्ज नहीं लगेगा।इसके साथ ही इस सुविधा के लिए कॉल सेंटर प्रतिनिधि सुबह सात बजे से रात 11 बजे तक (सोमवार से शनिवार) उपलब्‍ध रहते हैं। वहीं, रविवार के दिन प्रतिनिधि सुबह आठ से बजे से शाम 5 बजे तक उपलब्‍ध रहते हैं। इसके साथ ही आप आईवीआरएस मोड पर 24 घंटे में किसी भी समय इस नंबर पर कॉल कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें : Business Idea: गांव में रहकर इस सरकारी योजना से कमाएं 60 हजार रुपए महीना, तुरंत देखें पूरी जानकारी

Tags

Share this story