UIDAI ने शुरू की नई सुविधा, अब बिना दस्तावेज के भी बदलवा सकेंगे आधार कार्ड में एड्रेस

 
UIDAI ने शुरू की नई सुविधा, अब बिना दस्तावेज के भी बदलवा सकेंगे आधार कार्ड में एड्रेस

आज के समय में आधार कार्ड सबसे जरूरी सरकारी दस्तावेज है. जब आप किसी वजह से किसी शहर में जाते हैं या पता बदलते हैं तो किसी कारण से आपको करंट एड्रेस पर आधार कार्ड को अपडेट करना पड़ता है. इसी को देखते हुए UIDAI ने एक नई सुविधा शुरू की है.

अब अगर किसी आधार यूजर के पास आधार कार्ड में अपना पता अपडेट करने के लिए कोई दस्तावेज नहीं है, तो भी वह पता अपडेट कर सकेगा. परिवार के मुखिया के पते को ही आधार यूजर्स अपने एड्रेस के तौर पर दे सकते हैं. यूआईडीएआई की नई प्रक्रिया के अनुसार, परिवार के मुखिया की मंजूरी के बाद आधार में पता अपडेट कराया जा सकता है.

ज़रूर पढ़े : व्यपार और प्यार में कैसा है आपका वास्तु, डेली अपडेट्स !

कौन होता है परिवार का मुखिया

बता दें कि परिवार के मुखिया से मतलब है वह इंसान जो 18 साल से ऊपर है उसे परिवार के मुखिया के तौर पर माना जा सकता है. ऐसे में वह व्यक्ति अपने परिवार या रिश्तेदार के साथ अपना एड्रेस शेयर कर सकते हैं. आप आधार कार्ड के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर “My Aadhaar” पर जाकर अपना पता ऑनलाइन एड्रेस अपडेट कर सकते हैं. हालांकि अपडेशन के लिए आपको 50 रुपये की फीस देनी होगी.

WhatsApp Group Join Now
UIDAI ने शुरू की नई सुविधा, अब बिना दस्तावेज के भी बदलवा सकेंगे आधार कार्ड में एड्रेस
Image Credits: pixabay

कौन से दस्तावेज मान्य हैं?

ऑनलाइन आधार कार्ड को अपडेट कराने के लिए परिवार के मुखिया का राशन कार्ड, मैरिज सर्टिफिकेट, पासपोर्ट जैसे डाक्यूमेंट्स की जरुरत पड़ती है. हालांकि ऐसे में सिर्फ वही डॉक्यूमेंट मान्य हैं जिनपर अपडेट कराने वाले और परिवार के मुखिया का नाम भी शामिल हो.साथ ही अगर आपके पास ऐसा कोई भी डॉक्यूमेंट नहीं है तो आप परिवार के मुखिया की तरफ से एक सेल्फ-अटेस्टेड घोषणा पत्र जमा करवा सकते हैं. 

UIDAI के इस नियम से यह होगा फायदा

UIDAI के इस नए नियम के चलते बच्चे, पत्नी के आधार का पता अपडेट करना आसान हो गया है. अब परिवार के मुखिया के पते पर आधार अपडेट कराना संभव है. इस प्रक्रिया को पूरा होने में 30 दिन का वक्त लगेगा. यह सुविधा ऑनलाइन मिलेगी. कई लोगों के पास आधार कार्ड पर पता बदलवाने के लिए डॉक्यूमेंट नहीं होता है. अब वे अपने घर के मुखिया या पिता के नाम पर पते को अपडेट करा सकते हैं. ये नियम आम लोगों के लिए बड़ी राहत की खबर साबित हो सकता है. बच्चे, पत्नी और मां-बाप को इस नए नियम से काफी फायदा होगा.

ये भी पढ़ें: PAN Card- बात पते की! आपका पैन कार्ड कब होता है एक्सपायर? जानें कब तक रहता है वैध?

मिस न करें : ज़िन्दगी जीने और स्वस्थ रहने के सटीक उपाय

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Tags

Share this story