LIC की नई स्कीम के तहत, 40 की उम्र में मिलेगी पेन्शन

 
LIC की नई स्कीम के तहत, 40 की उम्र में मिलेगी पेन्शन

LIC जीवन बीमा निगम भारत के सबसे भरोसेमंद बीमा निगमो में से एक हैं, अधिकतर भारतीय एलआईसी के ज़रिए अपना एवम् पूरे परिवार का जीवन सुरक्षित रखते हैं। समय-समय पर एलआईसी अपने धारकों के लिए नई-नई स्कीम निकालता रहता हैं। अगर आप भी कम उम्र में पेंशन पाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए यहां ऐसी स्‍कीम के बारे में जानकारी दी जा रही है, जो आपको 40 साल के उम्र में भी पेंशन देगी। इससे पहले या अन्‍य स्‍कीम 60 साल के उम्र में लोगों को पेंशन देती हैं। जीवन बीमा निगम की सरल पेंशन योजना के तहत एकमुश्त रकम जमा की जाती है और इस स्‍कीम के तहत आपको 40 साल की उम्र में ही पेंशन दिया जाता है। आइए जानते हैं इस स्‍कीम के बारे में…

क्या है सरल पेंशन योजना?
LIC की सरल पेंशन योजना के तहत एक सिंगल प्रीमियम पेंशन प्लान है, जिसमें पॉलिसी के दौरान ही एकमुश्‍त प्रीमियम जमा करना होता है। इसके बाद आपको पूरी जीवन पेंशन मिलती रहेगी। अगर पॉलिसी धारक की मृत्यु हो जाती है तो नॉमिनी को सिंगल प्रीमियम की राशि वापस दी जाती है। इस स्‍कीम के तहत पॉलिसी लेते ही पेंशन भी मिलना शुरू हो जाता है। इस पॉलिसी को लेने के बाद जितना पेंशन से शुरुआत होती है, उतनी ही पेंशन पूरी जिंदगी मिलती है।

WhatsApp Group Join Now

कैसे ले सकते हैं यह पॉलिसी?
इसे दो तरीकों से लिया जा सकता है। सिंगल लाइफ में पॉलिसी किसी एक के नाम पर रहेगी, जबतक पेन्शन लेने वाले व्यक्ति जिंदा रहेंगे उन्हें पेंश मिलती रहेगी, उसकी मृत्यु के बाद बेस प्रीमियम की रकम उसके नॉमिनी को दी जाती है। जबकि ज्वाइंट लाइफ में दोनों जीवनसाथी को पेंशन दिया जाता है। जबतक प्राइमरी पेंशनधारी जीवित रहेंगे, उन्हें पेंशन मिलती रहेगी। दोनों की मृत्यु के बाद बेस प्रीमियम की राशि उनके नॉमिनी को दी जाती है।

LIC की नई स्कीम के तहत, 40 की उम्र में मिलेगी पेन्शन
Source-Business Standard

कौन ले सकता है सरल पेंशन योजना?
इस योजना का लाभ के लिए न्यूनतम आयु सीमा 40 साल है और अधिकतम 80 साल है। इस पॉलिसी को 6 महीने के बाद सरेंडर किया जा सकता है। इस पॉलिसी में आप जितना निवेश करते हैं, उतना ही आपको पेंशन मिलता है। इसके तहत आप पेंशन चार विकल्‍पों में ले सकते हैं। हर महीने, हर तीन महीन, 6 महीने व वार्षिक के आधार पर पेंशन लिया जा सकता है।

कितनी मिलेगी पेंशन?
आप इस स्कीम में जितना पैसा निवेश करेंगे, उतना ही आपको पेंशन मिलेगा। अगर आप हर महीने पेंशन चाहते हैं तो कम से कम 1000 रुपये पेंशन लेनी होगी, तीन महीने की 3000 रुपये, 6 महीने की 6000 रुपये और 12 महीने की 12000 रुपये न्यूनतम पेंशन लेनी होगी। वहीं अगर आप हर महीने 50 हजार से अधिक पेंशन पाना चाहते हैं तो आपको 10 लाख का सिंगल प्रीमियम देना होगा, जिसपर आपको 50,250 रुपये आजीवन मिलेंगे। बीच में पैसे को लेने पर आपको 5 प्रतिशत की कटौती छेलनी पड़ेगी।

लोन का प्रवाधान भी हैं?
पॉलिसी को सरेंडर करने पर बेस प्राइस का 95 प्रतिशत हिस्सा वापस कर दिया जाता है। इस योजना के तहत लोन लेने का भी विकल्प दिया जाता है। योजना शुरू होने के 6 महीने बाद आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आपकी रकम के आधार पर ही आपको लोन दिया जाता है।

यह भी पढ़े: Elon Musk Tweet: दुनिया के सबसे अमीर शख़्स Elon Musk ने ट्वीट कर किया ऐलान छोड़ना चाहते हैं नौकरी, जाने क्या है वजह

यह भी देखें:

https://youtu.be/sUrkp2sUvV4

Tags

Share this story