Uniform Gold Price: देश के इस राज्य में लागू हुए सोने खरीदी के ये निमय, ग्राहकों को होगा फायदा

 
<strong>Uniform Gold Price: देश के इस राज्य में लागू हुए सोने खरीदी के ये निमय, ग्राहकों को होगा फायदा</strong>

Uniform Gold Price:  शादियों का सीजन शुरु हो चुका है। अगर आप सोना लेने की सोच रहे हैं तो आपकी लिए अच्छी खबर है। केरल के हर शहर में सभी दुकानों पर सोना एक ही दाम पर मिलेगा। क्योंकि यहां  यूनिफॉर्म गोल्ड प्राइस लागू हो गया है। और ऐसा करने वाला केरल भारत का पहला राज्य बन गया है।  केरल बेस्ड प्रमुख ज्वैलर्स मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स, जायअलूकास और कल्याण ज्वैलर्स ने बीते सप्ताह बैंक दर के आधार पर ग्राहकों को एक रेट पर गोल्ड उपलब्ध कराने का फैसला किया है।

ये नियम अभी 22 कैरेट गोल्ड का इस्तेमाल पर लागू

916 शुद्धता वाले 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 48,435 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. यहां बता दें सोने की शुद्धता कैरट के आधार पर नर्धारित होती है. 24 कैरट के सोने को सबसे शुद्ध Gold माना जाता है. हालांकि, इसका उपयोग आभूषण तैयर करने में कम ही होता है. जबकि, गहने तैयार करने में 22 कैरेट गोल्ड का उपयोद होगा है. IBJA का कहना है कि एक समान दाम पर सोना मिलने से ग्रहकों को फायदा होगा।

WhatsApp Group Join Now

सोने के बिजनेस में सबसे आगे केरल

केरल में सोने की सबसे ज्यादा खपत होती है। फैसला किया है। सोने की खपत के मामले में केरल अव्वल है और यहां पर सबसे ज्यादा गोल्ड खरीदा जाता है।शादियों के सीजन में एक दाम पर सोने का तोहफा ग्राहकों के लिए फायदेमंद होगा।

'वन इंडिया वन गोल्ड रेट' पॉलिसी

केरल में 'वन इंडिया वन गोल्ड रेट' पॉलिसी को लेकर पिछले सप्ताह मालाबार ग्रुप के अध्यक्ष एमपी अहमद ने कहा था कि यह कदम राज्य भर में गोल्ड कस्टमर्स के हितों की रक्षा करने और कीमतों में पारदर्शिता लाने में मदद करेगा।

ये भी पढ़ें- Gold Price Update: ग्राहकों की पहुंच से बाहर हो रहा सोना, चेन्नई में सबसे तगड़े दाम, इस शहर में सस्ता, जानें रेट लिस्ट

Tags

Share this story